पायलट समेत गुजरात व तमिलनाडु के सात तीर्थयात्री हादसे का शिकार हुए,देखें मृतकों के नाम
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। केदारनाथ हेली हादसे में मृत तीर्थयात्री गुजरात व तमिलनाडु के थे। जबकि पायलट मुम्बई से थे। अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन सी रविशंकर ने मीडिया को जानकारी दी कि मंगलवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी कोे जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है।

( नाम व पता सहित)
2- पूर्वा रामानुज उम्र 26 वर्ष, निवासी- गुजरात
3- कुती बराड उम्र 30 वर्ष, निवासी- गुजरात
4- ऊर्वी बराड उम्र 25 वर्ष, निवासी- गुजरात
5- सुजाता 56 वर्ष, तमिलनाडु
6-प्रेम कुमार उम्र- 63 वर्ष, निवासी- तमिलनाडू
7- कला
उम्र 60 वर्ष, निवासी- तमिलनाडू
दुर्घटना मंगलवार को प्रातः लगभग 11ः40 बजे हुई। मृतकों में पायलट कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित कुल 07 यात्री थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी। जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है।

एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रिस्कयू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।


गुजरात व तमिलनाडु के तीर्थयात्री हादसे का शिकार हुए। बारिश, बर्फबारी व कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा
मंगलवार को आर्यन कंपनी का सात सीटर हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी स्थित नाला हेलीपैड के लिए उड़ान भरी। तीन मिनट बाद ही गरुड़चट्टी में सुबह साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकरा कर क्रैश हो गया है।
कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी की पहाड़ी से टकरा गया । पायलट को एयर रूट नहीं दिखाई दिया। इधर, घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने सभी सात शव बरामद कर लिए हैं। एक शव आग से जल गया जबकि अन्य शवों की हेलीकॉप्टर से पहाड़ी से छिटकर इधर उधर टकराते हुए दर्दनाक मौत हो गई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि दुखद घटना में सभी सात लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम द्वारा सभी सात शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घटना के बाद सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद रही।

Pls clik
केदारनाथ रूट पर हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सात की मौत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245