रुद्रप्रयाग – कार खाई में गिरी,तीन युवकों की मौत

मंगलवार की रात हुआ दर्दनाक हादसा

अविकल उत्त्तराखण्ड

रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर खांखरा नकोट के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक मंगलवार से लापता थे।
रुद्रप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि बध्ुावार शाम को करीब साढ़े पांच बजे रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर खांखरा के पास एक कार सड़क से करीब पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिरी पड़ी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कार के पास तीन शव पड़े मिले। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को खाई से सड़क तक पहुंचाया। शवों की शिनाख्त सूरज लाल 25 पुत्र उदि॰लाल, लक्की 16 पुत्र जयपाल और अंकित पुत्र सुरेश लाल तीनों निवासी अमसारी, रुद्रप्रयाग के रुप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि ये तीनों युवक मंगलवार से घर नहीं लौटे थे। आशंका जताई जा रही है कि तीनों युवक मंगलवार को ही दुर्घटना के शिकर हो गए।

खास खबर,pls clik

कर्मचारी हाथ न मिलाएं, छींक आये तो रुमाल से नाक ढकें, देखिये ताजा आदेश

उत्त्तराखण्ड में कोरोना से 13 की मौत, 1953 नये संक्रमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *