चकराता दुर्घटना-मृतक परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता

घायलों को 40 हजार आर्थिक सहायता

31 अक्टूबर को तहसील चकराता के अन्तर्गत ग्राम बायला- बुल्हाड़ मोटर मार्ग में हुई दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गयी थी

दून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने दी जानकारी

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद के तहसील चकराता के अन्तर्गत ग्राम बायला सीमान्तर्गत विजियाधार के लोखण्डी- पिपारा- बायला- बुल्हाड़ मोटर मार्ग पर घटित सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को उत्तराखण्ड मोटरयान अधिनियम के अन्तर्गत 1-1 लाख तथा सड़क दुर्घटना में घायलों को 40-40 हजार रूपये सहायता राशि स्वीकृत की गई।


जिलाधिकारी ने बताया कि स्वीकृत धनराशि का भुगतान उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत के नाम से संचालित खाता संख्या से चैक के माध्यम से धनराशि रूपये 1 लाख जिलाधिकारी सिरमौर हिमाचल प्रदेश एवं रू0 12 लाख 80 हजार उपजिलाधिकारी चकराता को मृत व्यक्तियों के आश्रितों को एवं घायलों को भुगतान करने हेतु चैक के माध्यम से प्रेषित की जा रही है।

देखें दुर्घटनास्थल का वीडियो

https://youtube.com/shorts/oLefp4A2XLQ?feature=share

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सिरमौर हिमाचल प्रदेश एवं उपजिलाधिकारी चकराता को मृत व्यक्तियों के आश्रितों को एवं घायल व्यक्तियों को स्वीकृत धनराशि वितरण करते हुए प्राप्ति रसीद जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून को उपलब्ध कराने को लिखा गया है।


गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को तहसील चकराता के अन्तर्गत ग्राम बायला में घटित वाहन दुर्घटना में 13 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, मृतकों में एक व्यक्ति जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश का था तथा दो लोग गम्भीर रूप से घायल है जिनका चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

Pls clik- चकराता दुर्घटना

काला रविवार- चकराता इलाके में वाहन खाई में गिरा, 13 की मौत

केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नहीं करने दिए दर्शन

मोदी के दौरे से पहले तीर्थ पुरोहितों ने त्रिवेंद्र रावत को केदार से बैरंग लौटाया

Crime News

एसटीएफ ने वाल्मीकि गैंग के तीन शार्प शूटर को दून से किया अरेस्ट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *