मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरिद्वार में ट्रेन के नीचे आने से कुछ व्यक्तियों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच व घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वारः हरिद्वार-लक्सर ट्रैक डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई। चारों व्यक्तियों के शव क्षत-विक्षत हो गए, जिस कारण पुलिस को शवों की शिनाख्त कराने में मुश्किल हो रही है। घटना के बाद से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना गुरुवार देर शाम ज्वालापुर कोतवाली के अंतर्गत जमालपुर फाटक की है।
इन दिनों हरिद्वार-लक्सर ट्रैक, डबल ट्रैक बन रहा है। गुरुवार शाम को ट्रैक का ट्रायल था। ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से चार व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसारा शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए, जिससे शिनाख्त कराने में मुश्किल आ रही है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245