अविकल उत्तराखंड
नई टिहरी। चंबा-धरासू मोटरमार्ग पर कमाद के पास कोट गाड़ में एक बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बुलेरो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बुलेरो में गैस सिलेंडर रखा हुआ था। वाहन जैसे ही खाई में गिरा, सिलेंडर फट गया। सिलेंडर ब्लास्ट होने से वाहन ने आग पकड़ ली। हादसे में छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों का नाम
01 आशीष पुत्र प्रेम दास, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक)
02-नीलेश भुनिया उम्र-23 वर्ष पुत्र मदन मोहन निवासी निवासी छ19 श्रीनगर न्यू गेठिया थाना सुनार पुर, कोलकाता, वेस्ट बंगाल।
03-प्रदीप दास उम्र-55 वर्ष पुत्र गणेश दास निवासी 147 स्याम रोड़ नैथाई, 24 परगना वेस्ट बंगाल।
04-मदन मोहन भुय्या(59) पुत्र हरिपदभुय्या निवासी 24 परगना श्याम रोड नैथाई वेस्ट बंगाल
05- श्रीमती झुमरुभुय्या (57) पत्नि मदन मोहन भुय्या निवासी24 परगना श्याम रोड नैथाई वेस्ट बंगाल
06- देवमाल्या देवनाथ पुत्र निमाय चन्द देवनाथ निवासी 24 परगना श्याम रोड नैथाई वेस्ट बंगाल
Pls clik
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245