स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने की पुष्टि.72 कार्मिकों को आज मिला हाईकोर्ट से स्टे
अविकल उत्तराखंड
देहरादून/नैनीताल। विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में हटाये गए कार्मिकों ने नैनीताल हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद 82 कार्मिक आज से फिर काम पर लौट आये हैं। हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बाद इन कार्मिकों ने शपथ पत्र समेत अन्य कागजात विस सचिवालय में जमा करने शुरू कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने 130 कार्मिकों को स्टे दिया था।
इस खबर की पुष्टि स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी ने की। और कहा कि दीवाली के बाद इस मुद्दे पर कदम उठाए जाएंगे।
उधर, पूर्व विस स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल के कार्यकाल में बैकडोर से भर्ती हुए 72 कार्मिकों को भी आज बुधवार को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर 2 बजे बाद सहायक समीक्षा अधिकारी, समीक्षा अधिकारी अपर निजी सचिव
एवं फोर्थ क्लास कार्मिकों ने मार्शल के कक्ष में प्रभारी सचिव हेम पंत को ज्वाइनिंग दे दी है। कुल 82 कार्मिक ने पुनः नौकरी जॉइन की।
गौरतलब है कि 27 से 29 सितम्बर को एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्पीकर ऋतु खंडीडी ने 2016 से 2022 की अवधि में बैकडोर से नौकरी पाए कार्मिकों को नौकरी से हटा दिया था।
2016 साल के हटाये गए 156 कार्मिकों को बीते दिवस नैनीताल हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया था। इन कार्मिकों में से 82 ने आज से विधानसभा में फिर से कार्यभार ग्रहण किया।
इस बीच, आज 72 कार्मिकों को हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद वे भी जल्द ही नये सिरे से जॉइनिंग देंगे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245