घस्यारी योजना में सहकारी समितियां 75 प्रतिशत सब्सिडी में 2 रुपए प्रति किलो की दर से पैक्ड घास उपलब्ध कराएगी। 25 किलो के घास के पैकेट की कीमत 50 रुपए रखी गयी है।
घास काटने जंगल गई करीब 750 महिलाओं पर गुलदार, भालू आदि जानवर हमला कर घायल कर देते हैं।
घास काटते समय लगभग 425 महिलाएं पहाड़ी से गिरकर घायल हो जाती है और कभी कभी मृत्यु हो जाती है
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। भाजपा सरकार उत्त्तराखण्ड की महिलाओं की पीठ से घास का भारी भरकम बोझ हल्का करने के लिए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में बनी महत्वाकांक्षी घस्यारी योजना धरती पर उतारने जा रही है। इस योजना का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज करेंगे। घस्यारी योजना को साकार करने के लिए सहकारिता समितियों की विशेष भूमिका रहेगी।
नवंबर 2020 में तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घस्यारी योजना की घोषणा की थी। पूर्व सीएम रावत ने सतपुली के निकट बिलखेत में आयोजित कार्यक्रम में पशुओं के चारे की समस्या से जुड़ी घस्यारी योजना बनाने की बात कही थी।
लगभग एक साल बाद देहरादून के बन्नू स्कूल में शनिवार को 11.30 बजे घस्यारी योजना लांच की जाएगी।
सहकारिता मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के पहाड़ी ब मैदानी अंचलों में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने में सुबह से शाम हो जाती है। और अधिकतम 10 किलो घास ही घर ले पाती हैं।
इस योजना के तहत ग्रामीण अंचलों की सहकारी समितियों ग्रामीणों को घास मुहैया कराएगी। उन्होंने बताया कि सरकार दुग्ध समितियों, सस्ते गल्ले की दुकान व गांवों तक खुलने वाले आउटलेट के जरिये पैक्ड घास की बिक्री करेगी।
इससे ग्रामीण महिलाओं के समय की काफी बचत होगी। और गायों को पौष्टिक चारा मिलेगा।
25 किलो घास का पैकेट की वैधता 72 घण्टे तक रहेगी। यानी पौष्टिक घास तीन दिन तक चलेगी। घास का पैकेट नौ महीने तक खराब नहीं होगा। इस पौष्टिक आहार से गाय 15 प्रतिशत अधिक दूध देगी।
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि बंजर जमीन मक्के (मुंगरी) की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। 1 एकड़ में मुंगरी की खेती से 72 हजार रुपए कमाई का अनुमान है। जबकि 1 एकड़ में गन्ने की फसल उगाने पर किसान लगभग 40 हजार कमा पाता है।
सहकारिता मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने बताया कि उत्त्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां ग्रामीण महिलाओं की घास की विकट समस्या को हल करने के लिए घस्यारी योजना शुरू की जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून दौरे पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगे। इडके अलावा भाजपा जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों की बैठक में चुनावी चर्चा करेंगे। एक दिन के तूफानी दौरे में शाह हरिद्वार में संतों से मुलाकात के अलावा शांति कुंज के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
Pls clik
भाजपा ने सत्तर विधानसभा में बनायीं महिला सह प्रभारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245