अंकिता के मित्र का दावा, वो पहचान सकता है बाउंसर से घिरे उस वीआईपी को

देखें वीडियो- अंकिता भंडारी के जम्मू निवासी मित्र पुष्प ने दो वीडियो साझा किए।

कहा, बाउंसर व सुरक्षकर्मियों से घिरे वीआईपी को देखा था, पहचान सकता हूँ. आखिर कौन वीआईपी था वो बाउंसर व बॉडीगार्ड से घिरा व्यक्ति.

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, वीआईपी अदृश्य हो गया

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। अंकिता भंडारी मर्डर मामले में उसके जम्मू निवासी मित्र के दो वीडियो वॉयरल होने के बाद वीआईपी शख्स की मौके पर मौजूदगी और उसकी शिनाख्त का मामला नये सिरे से गर्मा गया है।

अंकिता के मित्र पुष्प के वॉयरल दो वीडियो में एक बात पुख्ता तौर पर यह सामने आयी है कि 16 सितम्बर को बाउंसरों व सुरक्षाकर्मियों से घिरा एक शख्स वंन्तरा रिसॉर्ट में देखा गया।

देखें वीडियो

वॉयरल वीडियो में पुष्प कहता है कि गोल चेहरे वाला वह व्यक्ति मोटा सा था। और राजनीतिज्ञ व बिजनेसमैन जैसी पर्सनालिटी थी। पुष्प यह भी कहता है कि सामने लाये जाने पर वह उस व्यक्ति को पहचान सकता है। पुष्प कहता है कि वह व्यक्ति 10-15 लोगों का नेतृत्व कर रहा था।

अंकिता के मर्डर के बाद पुष्प ने यह बात SIT /पुलिस को भी बताई थी। और कहा था कि सुरक्षा घेरे में मौके पर मौजूद उस व्यक्ति को वह पहचान लेगा।

देखें वीडियो

अंकिता का मित्र पुष्प

वीडियो में पुष्प के कहे अनुसार , इसके बाद लक्ष्मणझूला पुलिस ने खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का फोटो पुष्प को भेजा। फोटो देख कर पुष्प ने कहा कि ये वो व्यक्ति नहीं है।

गौरतलब है कि विधायक बनने से पहले उमेश कुमार कई साल से काफी सुरक्षकर्मियों को साथ लेकर चलता है। कई गम्भीर धाराओं का आरोपी उमेश कुमार की कड़ी सिक्योरिटी को लेकर केंद्र व राज्य के सिस्टम पर सवाल भी उठते रहे हैं। उत्तराखण्ड में कोई आम शख्स कभी इतनी सख्त सुरक्षा चक्र में शायद ही चला हो। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन खुलेआम उसकी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

इस बीच, पुष के वीडियो से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर वंन्तरा रिसोर्ट में वो वीआईपी कौन था ? पुष्प उत्तराखण्ड की पुलिस पर सवाल उठाते हुए यह भी कहता है कि अंकिता की हत्या के तीन आरोपी जेल में बंद है। लेकिन चौथा आरोपी वो वीआईपी बाहर घूम रहा है। जिसकी वजह से ही अंकिता की हत्या हुई।

अंकिता ने पुष्प को भेजे व्हाट्सएप्प सन्देश में किसी वीआईपी का जिक्र किया। इसी वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के नाम पर पुलकित व अंकिता का झगड़ा हुआ था। इसके बाद अंकिता गायब हो गयी। और फिर चीला नहर में लाश मिली थी।

अंकिता की गुमशुदगी के बाद पुष्प के व्हाट्सएप्प में मौजूद मैसेज को आधार बना कर ही पुलिस ने जॉच आगे बढ़ाई।

पुष्प का कहना है कि उस वीआईपी को स्वंय ही आगे आना चाहिए।और कहना चाहिए कि वो अपने काम से वंन्तरा रिसॉर्ट आये थे। यहां यह भी गौरतलब है कि पुलिस ने वंन्तरा रिसॉर्ट के आस पास उन दिनों मौजूद रहे लोगों की मोबाइल लोकेशन ली पर कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा।

उमेश कुमार की फ़ोटो देखने के बाद पुष्प ने किया इनकार। बाउंसर व सुरक्षकर्मियों से घिरा वो वीआईपी आखिर कौन था..

इस वीडियो के वॉयरल होने के बाद वीवीआईपी की तलाश का मामला जोर पकड़ गया है। इतना समय बीत जाने के बाद भी वीवीआईपी का SIT की गिरफ्त में न आ पाना भी आश्चर्यजनक है।

गौरतलब है कि SIT जांच से असंतुष्ट अंकिता के माता-पिता ने नैनीताल हाईकोर्ट में अर्जी देकर सीबीआई जांच की मांग की है। उधर,अंकिता के मित्र पुष्प का वीडियो वॉयरल होने के बाद तीनों अभियुक्तों के नार्को टेस्ट की मांग उठने लगी है। वीवीआईपी का अभी तक पता नहीं चलने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी वीवीआईपी के अदृश्य होने पर हैरानी जताई है।

ankita bhandari murder case,Ankita’s friend claims, he can identify that VIP surrounded by bouncer

पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान

अंकिता हत्याकांड में #वहVIPकौन ? जिसको खुश करने से इंकार का मूल्य जान देकर अंकिता को चुकाना पड़ा। यह सवाल आज अंकिता के मां-बाप का ही नहीं है, उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति का है और देश का भी प्रबुद्ध जनमानस उस नाम को जानना चाहता है! और सरकार क्या कार्रवाई कर रही है उसको भी जानना चाहता है? मेरे संज्ञान में आया है कि 16 तारीख को वनंतरा रिजॉर्ट में एक व्यक्ति आए थे, जो दरमियानी कद के थे जिनके साथ पुलिस स्कॉट भी थी और उनके भी अपने कुछ बाउंसर थे। SIT को यह जानकारी संबंधित लोगों ने दी है। मगर अब भी वह VIP अदृश्य है! कोई तो खोजेगा उस अदृश्य व्यक्तित्व को जिसका उल्लेख VIP के तौर पर अंकिता ने अपने मैसेज में किया है।

justiceforankitabhandari

uttarakhand

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *