हरिद्वार ग्रामीण सीट पर सपा प्रत्याशी साजिद अंसारी बसपा उम्मीदवार डॉ यूनुस अंसारी के समर्थन में आये
पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत लड़ रही चुनाव
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार। जिले की हरिद्वार ग्रामीण सीट पर सपा प्रत्याशी ने बसपा से हाथ मिला लिया है। मुस्लिम मतों के बंटवारे को रोकने के लिए यह टर्न काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत चुनाव मैदान में है।
पुष्ट जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी साजिद अंसारी बसपा के समर्थन में आ गए हैं उन्होंने भरी जनसभा में इसकी सार्वजनिक घोषणा भी की। इस कदम से सपा प्रत्याशी को गहरा झटका लगा है।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार साजिद अंसारी ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर यूनुस अंसारी को समर्थन दे दिया है। डॉक्टर यूनुस अंसारी के चुनाव कार्यालय का प्रबंध देख रहे उमर अंसारी ने सपा प्रत्याशी को बसपा के पक्ष में करने में खास भूमिका निभाई।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम वोटों के बंटवारे को लेकर अब कांग्रेस व बसपा केबीच सीधी जंग होगी। 2017 के चुनाव में इरशाद अंसारी मुकर्रम अंसारी ने चुनाव लड़कर हरीश रावत की हार में खास भूमिका निभाई थी। अब ये दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। इससे अनुपमा रावत की स्थिति मजबूत मानी जारही है। लेकिन सपा व बसपा प्रत्याशी के हाथ मिला लेने से हरिद्वार ग्रामीण में एक बार फिर मुस्लिम मतों का साफ विभाजन दिख रहा है।
मुस्लिम मतों के बंटवारे से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद खेमे में राहत देखी जा रही है।
Pls clik
उत्त्तराखण्ड के दो कांस्टेबल को मिलेगा प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245