खामोशी से हो रहे नामांकन, आज आखिरी दिन

प्रदेश की 70 विस के लिये 448 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

28 जनवरी नामांकन का आखिरी दिन, 31 जनवरी तक नाम वापसी।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड की 70 विधानसभा के लिए प्रत्याशी खामोशी से नामांकन करवा रहे हैं। अभी तक प्रदेश की 70 विधानसभा में विभिन्न दलों से जुड़े 448 उम्मीदवारों ने नामांकन कराए। इनमें 64 निर्दलीय हैं। गुरुवार को 283 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। आज नामांकन के आखिरी दिन कई दावेदार नामांकन कराएंगे। कई दिन से जारी बारिश के बीच आज धूप खिली हुई है।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, नवप्रभात व आर्येन्द्र शर्मा नामांकन के बाद

कोविड प्रतिबंध की वजह से सभी प्रत्याशी तय प्रस्तावकों के साथ नामांकन करवा रहे हैं।

प्रदेश की 70 विस में हुए नामांकन का ब्यौरा

प्रीतम,मुन्ना,नवप्रभात व आर्येन्द्र ने भरा पर्चा

देहरादून में जारी है नामांकन प्रक्रिया


देहरादून। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज 55 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए जिनमें विधानसभा चकराता से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह, आम आदमी पार्टी से दर्शन डोभाल, निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुवंर, कुलदीप सिंह चैहान एवं राजेन्द्र दत्त।
विधानसभा विकासनगर से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस से नव प्रभात, भाजपा से मुन्ना चौहान, बसपा से देशराज सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत बंसल, गुरमेल सिंह।


विधानसभा सहसपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस से आर्येन्द्र शर्मा, भाजपा से सहदेव सिंह पुण्डीर, सैनिक समाज पार्टी से ले. कर्नल (रि) गिरिश चन्द्र निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से भरत सिंह व करेसनी दीवान, समाजवादी पार्टी से अमित यादव, निर्दलीय प्रत्याशी मौ अनीष व देवेश्सर के भट्ट।


विधानसभा धर्मपुर से भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल, भाजपा से विनोद चमोली, निर्दलीय प्रत्याशी हरकिशन बाबा,, उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा से सुन्दरलाल थपलियाल, निर्दलीय बीर सिंह पंवार, बसपा से मौ नासिर व ललित थापा, यूकेडी से श्रीमती किरन कश्यप, आम आदमी पार्टी से योगेन्द्र चैहान व श्रीमती सीमा रावत, राष्ट्रीय लोकदल से सरदार खान पप्पू
विधानसभा रायपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट, राईट टू रिकाॅल पार्टी से राकेश बड़थ्वाल, न्याय धर्मसभा पार्टी से श्रीमती प्रीती डिमरी, बहुजन समाज पार्टी से श्रीमती समिष्टा प्रालियान, निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी, यूकेडी से अनिल डोभाल, आमआदमी पार्टी से नवीन चन्द्र व जितेन्द्र पंत, पीपुल्स पार्टी आॅफ इण्डिया (डी) से रामपाल सिंह।


विधानसभा राजपुर से भाजपा प्रत्याशी खजानदास एवं भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी प्रत्याशी राजकुमार,।
विधानसभा देहरादून कैन्ट से यूकेडी प्रत्याशी अनिरूद्ध काला, समाजवादी पार्टी से डाॅ0 आर के पाठक, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश रावत व सचिन क्षेत्री।


विधानसभा मसूरी से भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस प्रत्याशी गोदावरी थापली, आमआदमी पार्टी प्रत्याशी प्रेम किशन व पीटर प्रसाद।
विधानसभा डोईवाला से यकेडी प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल, निर्दलीय प्रत्याशी आनन्द सिंह व राहुल पंवार तथा विधानसभा ऋषिकेश से उततराखण्ड जन एकता पाटी से कनक धनाई, न्याय धर्म सभा पार्टी से श्रीवास्तव, शिरोमणी अकाली दल से जगजी सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत, आम अदामी पाटी से राजे सिंह नेगी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।

Pls clik

डोईवाला में बाहरी प्रत्याशी के नाम पर भाजपा में बगावत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *