राजनीति- शेर सिंह राणा की काशी सिंह ऐरी से दून में सियासी गुफ्तगू

शेर सिंह राणा की राष्ट्रीय लोक पार्टी (सत्य) व उक्रांद नेता काशी सिंह ऐरी की सर्किट हाउस में सियासत पर चर्चा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। गुरुवार को शेरसिंह राणा व यूकेडी नेता काशी सिंह ऐरी की मुलाकात से नयी सियासी चर्चा शुरू हो गयी है। उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच चुनावी गठबंधन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार को फूलन देवी हत्याकांड से सुर्खियों में आये शेरसिंह राणा की उक्रांद के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी से दून में मुलाकात हुई। सर्किट हाउस में हुई मुलाकात में दोनों के बीच चुनावी गठबंधन व स्थानीय मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।

उक्रांद के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी , बीडी रतूड़ी व शेर सिंह राणा देहरादून सर्किट हाउस में

शेरसिंह राणा ने राष्ट्रीय लोक पार्टी बनाई हुई है। सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में राज्य से जुड़े पहाड़ व मैदान के जन मुद्दों पर चर्चा हुई। शुरुआती बातचीत में चुनावी मेल को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ। अगले कुछ दिनों में आगे की रणनीति के लिए दोनों दलों के पांच पांच नेता मंथन करेंगे।

इस मुलाकात के राजनीतिक हलकों में नये नये कयास लगाये जा रहे हैें ।  दोनो क्षेत्रीय दल आने वाले विधानसभा चुनावों में कैसे आगे बढा जाए और किस प्रकार बी जे पी की गलत नीतियों का जमीनी स्तर पर विरोध किया जाए ।

कांशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखण्ड की तरक्की के लिए हर उस राजनैतिक दल से सम्पर्क किया जाएगा जो प्रदेश की स्थानीय समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं ।
राजपा भी लगातार उत्तराखण्ड की तरक्की के लिए कार्य कर रहा है इसलिए आज फैसला लिया गया कि आने वाले सप्ताह में  दोनो दलों के नेता फिर चर्चा करेगें और अपने अपने घोषणा पत्रों को साझाा करेगें ।


शेर सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखण्ड के मूल निवासियों को 70 प्रतिशत रोजगार उत्तराखण्ड में ही उपलब्ध कराया जा सकता है और वर्तमान सरकार इस विषय पर बिलकुल विफल रही है ।बेरोजगार  युवाओ को भत्ता दिये जाने के संबंध में दोनो दलों में मंथन हुआ ।

सर्किट हाउस में काशी सिंह ऐरी , बीड़ी रतूड़ी व शेर सिंह राणा

2017 के चुनाव में उक्रांद एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पायी थी। यह चुनाव उक्रांद की अग्नि परीक्षा माना जा रहा है।

गौरतलब है सपा सांसद फूलन देवी की हत्या के बाद रातों रात सुर्खियों में आने के बाद शेरसिंह राणा अफगानिस्तान में पृथ्वी राज चौहान की समाधि पर भी पहुंच गया था। रूड़की निवासी शेर सिंह राणा ने देहरादून के डीएवी कॉलेज में भी पढ़ायी की। बाद में शेर सिंह राणा ने एक राजनीतिक पार्टी भी बनाई। शेर सिंह ने फूलन की हत्या के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस देहरादून के प्रेस क्लब में कर सनसनी मचा दी थी।

Pls clik

दून में सौ करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी में तीन गिरफ्तार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *