इधर, उत्त्तराखण्ड के कई जिलों में डीएम व शासन में खास जिम्मेदारी संभाल चुके उत्त्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बनने जा रहे है। डॉ राकेश कुमार ईमानदार छवि के अफसर माने जाते रहे हैं। कुछ साल पहले वे प्रतिनियुक्ति पर उत्त्तराखण्ड से गए थे।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में राजनीतिक दलों के नेता ही नहीं बल्कि अधिकारी भी गढ़वाली में मतदाताओं को संदेश दे रहे हैं। हाल ही में देहरादून के डीएम डॉ आर राजेश कुमार ने 45 सेकंड के वीडियो में गढ़वाली में मतदाताओं से मताधिकार की अपील की है।
देखें वीडियो
जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु स्थानीय गढ़वाली भाषा में जनपद वासियों के नाम जारी संदेश में सभी जनपद वासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
हाल ही में पीएम मोदी ने देहरादून की रैली में अपने संबोधन की शुरुआत गढ़वाली में कर तालियां बटोर ली थी।
Pls clik
न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा कार्यवाहक चीफ जस्टिस बने
क्रिकेट मैच में चोटिल सीएम धामी के हाथ में बंधा प्लास्टर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245