उत्त्तराखण्ड के नये मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की घड़ी करीब आयी

सोमवार को 4.30 बजे भाजपा विधानमंडल दल की बैठक

सोमवार की सुबह 11 बजे नव निर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में भाजपा सरकार के गठन की विधिवत प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी और 23 मार्च तक सरकार का गठन कर लिया जाएगा भारतीय जनता पार्टी सोमवार की शाम नये सीएम के नाम की घोषणा कर देगी। इससे पूर्व,सोमवार की सुबह 10 बजे राजभवन में प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर 11 बजे विधानभवन
नव निर्वाचित 70 विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

रविवार को प्रमुख सचिव हीरा सिंह बोनाल ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी किया।

इधर, केंद्रीय मंत्री व पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व मीनाक्षी लेखी सोमवार की सांय होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों की राय लेंगे। सीएम के नाम की घोषणा के बाद 23 मार्च को परेड ग्राउंड में नयी कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे।

पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह ने बताया कि भाजपा विधायक दल की बैठक  सोमवार को पार्टी मुख्यालय में 4:30 बजे आयोजित की गई हैम। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को बैठक मे सह्भागिता को लेकर अवगत कर दिया गया है।

इस बीच, दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अमित शाह ने पूर्व सीएम निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व सतपाल महाराज से  नयी सरकार के गठन पर चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक इन सभी नेताओं को सामंजस्य के साथ नये सीएम को सहयोग करने की नसीहत दी गयी। लेकिन अभी तक नये सीएम के नाम को लेकर पत्ते नहीं खोले गए। अभी तक 8-10 दावेदारों के नाम सामने आ चुके हैं। दस मार्च को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद सीएम के कई दावेदार दिल्ली दौड़ लगा चुके हैं। पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद पार्टी नये सिरे से सीएम चेहरे की तलाश में जुटी हुई है।

Pls clik

डूब रहे व्यक्ति को बचाने में चौकी इंचार्ज ने जान की बाजी लगाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *