त्रिवेंद्र समर्थक भी विरोध में उतरे
पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र निर्दलीय नामांकन करेंगे
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में बाहरी प्रत्याशी थोपने का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। इस सीट पर दीप्ति रावत भारद्वाज का नाम सामने आते ही स्थानीय दावेदारों ने विरोध शुरू कर दिया है। देर रात तक विरोध प्रदर्शन बैठकी के जरिये केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व को भी खुली बगावत की चेतावनी दी गयी है। हालांकि,अभी तक दीप्ति के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।


इस मुद्दे पर बन्द कमरे में बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता खुला विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी सख्त विरोध कररहे हैं। इस सीट पर दीप्ति रावत भारद्वाज को लड़ाए जाने की चर्चा है। इससे पूर्व दीप्ति रावत चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ कर हार चुकी हैं। इस मुद्दे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थक भी खुल कर मैदान में उतर गए हैं।


Pls clik
आदेश- विद्यालय खुलेंगे अब 31 जनवरी से

