प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी, प्रियंका व योगी ने की मतदाताओं से अपील
सैकड़ों लोगों ने घरों की छतों पर खड़े होकर अपने योगी को सुना
पूर्व सीएम जनरल खंडूडी के विकास कार्यों को गिनाया
मुज्जफरनगर कांड पर घेरा। जनरल बिपिन रावत के नाम पर मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम रखा जाएगा
अविकल थपलियाल
कोटद्वार। यूँ तो उत्त्तराखण्ड के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी, प्रियंका गांधी समेत कई स्टार प्रचारकों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। लेकिन चुनावी फिल्म के अंतिम मौके पर स्क्रीन पर अवतरित हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी डायलॉग डिलीवरी से महफिल लूट ले गए।
शनिवार को योगी ने टिहरी और कोटद्वार में जोरदार तरीके से बैटिंग की। कोटद्वार ,टिहरी व अन्य विधानसभाओं में कड़े मुकाबले में फंसे भाजपा प्रत्याशियों को संजीवनी दे गए। उन्होंने कोटद्वार से अपने छात्र जीवन से जुड़े पुराने लेकिन विशेष रिश्ते को भी याद किया।
कोटद्वार में उतरते ही योगी ने सबसे पहले सिद्धबली धाम के दर्शन किये। यहां उन्होंने अपनी बहन व भाई से चंद पलों के लिए मुलाकात की। मंदिर परिसर में योगी को देखते मौजूद श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी देवरानी व सुमन कोटनाला ने सीएम योगी को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक योगी के कारवां में के साथ दर्जनों दोपहिया वाहनों में सवार उत्साहित कार्यकर्ता योगी योगी के नारे लगाते रहे।
उधर, तीन घण्टे से मालवीय उद्यान के आस पास इंतजार कर रही मौजूद ऐतिहासिक भीड़ योगी को सुनने को आतुर थी। सड़क से लेकर छतों तक लोग जमे हुए थे। पहली बार चुनाव में कोटद्वार आये योगी आदित्यनाथ के भाषण से जनता भी उत्सुक थी और कड़े मुकाबले में खड़ी भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूडी को भी एक नई उम्मीद दिखाई दे रही थी।
भाषण की शुरुआत में ही योगी ने यह कहते हुए तालियां बजवा दी कि भारत का इतिहास कोटद्वार कण्व नगरी में छुपा हुआ है। यही शकुंतला पुत्र भरत के नाम पर सनातन राष्ट्र का नाम दिया गया।
योगी के संबोधन के दौरान कई बार मतदाताओं ने अपना जोश दिखाया। कोटद्वार से अपने 30 साल पुराने जुड़ाव को याद किया। कहा कि वे कोटद्वार डिग्री कालेज के छात्र रहे हैं। और 1991 के राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया। उस समय राम मंदिर निर्माण को लेकर झंडा चौक में हुई कई जनसभाओं में हिस्सा लिया। उस समय यह आशंका रहती थी कि कभी राम मंदिर बनेगा भी कि नहीं। उस समय क्या पता था कि एक दिन उन्हें ही उत्तर प्रदेश का सीएम बनकर पीएम मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण का सुअवसर मिलेगा।
योगी ने राजनीतिक हमलों की कड़ी में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी अच्छे प्रत्याशी है लेकिन डूबते जहाज पर सवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को डुबोने के लिए भाई बहन कही काफी हैं। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के बीच जारी वर्चस्व की जंग में कांग्रेस डूब रही है। इनकी पार्टी के लोग हर दिन बाहर निकल रहे हैं।
योगी ने कोटद्वार से अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि मेरा भी उत्त्तराखण्ड पर उतना अधिकार है जितना आप लोगों का। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि परिसम्पत्तियों के बंटवारे से लेकर कोरोनाकाल में राजस्थान व दिल्ली में फंसे पहाड़ के लोगों को लाने में उनकी सरकार ने विशेष काम किया। जबकि आम आदमी पार्टी ने बिजली-पानी बन्द कर उत्तराखंडवासियों को दिल्ली छोड़ने पर मजबूर किया।
अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार के लोगों को पूर्व सीएम जनरल खंडूडी के विकास कार्यों की याद दिलाई। 2012 में जनरल खंडूडी इसी कोटद्वार विधानसभा से हार गए थे। योगी ने कहा कि जनरल खंडूडी के पास विकास का विजन है। कोटद्वार – नजीबाबाद के बीच बने पुल भी उन्हीं की देन है। यह पुल नहीं होने की वजह से बरसात में आवागमन ठप पड़ जाता था।
योगी आदित्यनाथ ने जुमे की नमाज पर छुट्टी को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उत्त्तराखण्ड में बद्रीविशाल की आरती की जगह यह सब किया जा रहा है। इसके अलावा विपक्ष पर कब्रिस्तान की बॉउंड्री बनाने का आरोप चस्पा कर मतों के धुर्वीकरण की पूरी कोशिश की। यही नहीं, राहुल गांधी के हिंदुत्व की परिभाषा गढ़ने को भी मुख्य चुनावी हथियार बना मतदाताओं को उनके पूर्वजों की पहचान बताने की भी कोशिश की।
अपनी पूरी रौ में दिख रहे योगी ने कहा कि राहुल गांधी हिंदुत्व की परिभाषा गढ़ रहे हैं। जबकि इनके परनाना अपने को परफेक्ट हिन्दू कहने के बजाय एक्सिडेंटल हिन्दू कहते थे। इसके अलावा कावंड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा,अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, मथुरा वृंदावन व केदारधाम में किये गए कार्यों का जिक्र कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मोड़ने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि यूपी में दंगे नहीं होते। बम नहीं चलते। अब कावंड़ यात्रा चलती है। और बम बम के नारे लगते हैं।
उत्तर प्रदेश में पेशेवर माफिया तत्वों के खिलाफ बुलडोजर अभियान का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि एक हाथ में विकास की छड़ी व दूसरे हाथ में बुलडोजर लीवर पकड़े हुए हैं। उन्होंने चेताते हुए कहा कि उत्त्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में एक ही विचारधारा की सरकार होने पर माफिया तत्व देवभूमि में नहीं घुस पाएंगे।
अपने आधे घण्टे के संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने कोटद्वार व उत्तराखंड से अपने पुरानी यादों को ताज कर मतदाताओं से विशेष रिश्ता कायम कर गए। प्रचार के अंतिम दिन टिहरी के बाद कोटद्वार की दूसरी जनसभा में जनरल खंडूडी की पुत्री ऋतु खंडूडी समेत अन्य प्रत्याशियों को जिताने की अपील के साथ यह इशारा भी कर गए कि यूपी में तो भाजपा की सरकार बन रही है लिहाजा उत्त्तराखण्ड के मतदाता दूसरे दल को चुनने की गलती न करें।
Pls clik
चुनाव के फलक पर नहीं चमक पाए ये कलाकार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245