लोकायुक्त को भूल गयी भाजपा, दृष्टिविहीन करार दिया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेंद्र कुमार व मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भाजपा के घोषणा पत्र को जुमलों से भरा बताया। सुरेंद्र कुमार ने कहा चुनाव से पाँच दिन पहले कांग्रेस के दबाव में खाना पूरी कर रस्म अदाएगी की गई है। भाजपा 2017 चुनाव के लोकायुक्त व आर्थिक स्थिति को लेकर श्वेत पत्र की घोषणा को इस बार भूल गई।
लोकायुक्त को अपने नेताओं के किए गये भ्रष्टाचार से बचाने को इस बार नही रखा है ।उन्होंने कहा कि जिस पार्टी केंद्रीय नेता चुनाव में किया गए वादों को स्वंय जुमले बताते हो उनके दृष्टि पत्र में भी जुमले ही है। भाजपा का अपना रिकार्ड अपनी घोषणाओं का पालन करने में बहुत ख़राब है ।पाँच वर्ष का भा जा पा का केंद्र व राज्य का कार्यकाल निराशजनक व असफलताओं का रहा है ,दृष्टि पत्र ने भी जनता को निराश किया ।
दृष्टिविहीन घोषणा पत्र से बहलाने की नाकाम कोशिश कर रही भाजपा : राजीव महर्षि
उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भाजपा के दृष्टि पत्र को दृष्टिविहीन घोषणापत्र करार देते हुए इसे मतदाताओं को बहलाने की नाकाम कोशिश ठहराया है। महर्षि ने कहा कि भाजपा के इस करतब से मतदाता अपना मत बदलने वाले नहीं है। इस दृष्टि पत्र में जनता को राहत देने का न तो कोई वचन है और न ही राज्य के विकास का कोई खाका ही नजर आता है।
आज यहाँ जारी वक्तव्य में महर्षि ने कहा कि सच तो यह है कि केवल खानापूर्ति के लिए दृष्टि पत्र जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे दृष्टि पत्र से दृष्टि पूरी तरह गायब है।
उन्होंने कहा कि जुमलेबाजी के लिए प्रसिद्ध भाजपा अपने दृष्टि पत्र में जुमलेबाजी भी नहीं कर पाई, इससे साफ होता है कि कांग्रेस के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए वह अपने जुमलेबाजी के हुनर को भी भूल गई है।
महर्षि ने कहा कि अब जबकि मतदान के लिए मात्र पाँच दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में भाजपा शब्दजाल बुनने की कला भी भूल गई है जबकि केवल इसी एक फन में उसे महारत हासिल है। लोक कल्याण और प्रदेश के विकास से उसका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव के मौके पर भाजपा ने लोकायुक्त की नियुक्ति का वादा किया था। आज पाँच साल बाद भी प्रदेश में लोकयुक्त नहीं है। यही भाजपा का असली चेहरा है जो कहती कुछ और है और करती कुछ और।
महर्षि ने कहा कि प्रदेश की माली हालत हो या नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों के लिए भाजपा के दृष्टि पत्र में कोई विजन नहीं है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था भाजपा पहले ही चौपट कर चुकी है। वह इसके अतिरिक्त कुछ नहीं कर सकती। प्रदेश के जागरूक लोग इस बात को समझ चुके हैं। रोज़गार, उद्योग, व्यापार और जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए भी दृष्टि पत्र से दृष्टि पूरी तरह गायब है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि भाजपा अपनी नाकामी, प्रदेश की जनता को निराश करने और अपने गुनाहों के लिए माफ़ी मांगती तो शायद लोग उस पर रहम करते। उसने यह मौका भी खो दिया है। लिहाजा उसकी विदाई तय हो गई है।
त्रिलोक सजवान विधिवत रूप से कांग्रेस में हुए शामिल
आम आदमी पार्टी छोड़ कर कांग्रेस में विधिवत रूप से शामिल हुए त्रिलोक सजवान । ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सजवान की गरिमामय उपस्थिति में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने उन्हें कांग्रेस में शामिल किया ।
इस अवसर पर त्रिलोक सजवान ने कहा कि आम आदमी पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तौर पर कार्य कर रही है और चुनाव में टिकट बेचे जा रहे हैं आज प्रदेश को अनुभवी विकासोन्मुख सोच की जरूरत है और सही मायने में कांग्रेस ही प्रदेश का विकास कर सकती है । उनके साथ सतेंद्र उनियाल ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर कांग्रेस के मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजीव महर्षि,महेश जोशी, राकेश सिंह,ललित मोहन मिश्रा मौजूद थे।
Pls clik-पढ़ें भाजपा का चुनावी दृष्टि पत्र 2022
भाजपा लव जिहाद कानून को कठोर बनाएगी, चुनावी दृष्टि पत्र जारी
दिल थाम के बैठ चैतू, स्टार वार फिल्म अभी बाकी है…
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245