अनुकृति गुसाईं लैंसडौन से मैदान में उतरेगी
सूर्यकांत को कैंट से मिला टिकट
दूसरी सूची में तीन महिलाओं को टिकट।
इन सीटों पर फैसला बाद में
नरेंद्र नगर, टिहरी, सल्ट, हरिद्वार ग्रामीण, रुड़की व चौबट्टाखाल
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्त्तराखण्ड चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची सार्वजनिक की। पहली सूची में 53 विधानसभा के टिकट घोषित किये गए थे। मुकुल वासनिक ने जारी की दूसरी सूची।
देहरादून। कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। हरीश रावत रामनगर व अनुकृति गुसाईं लैंसडौन से चुनाव लड़ेगी। 11 सीट पर उम्मीदवार घोषित किये जबकि 6 सीटों पर फैसला होना बाकी है।
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं
इन सीटों पर फैसला बाद में
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल
सत्ता का ख्वाब देख रही कांग्रेस हॉट सीट रामनगर में भारी अंदरूनी महाभारत में फंस गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ने जा रहे है। अपने पुराने शिष्य रंजीत रावत को टिकट की जंग में शिकस्त देते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किये गए हैं।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने बागी तेवर अख्तियार करते हुए निर्दलीय लड़ने की घोषणा की है। उम्मीद है कि पार्टी रंजीत रावत को सल्ट से चुनाव लड़ने को मनाए। 2017 में रंजीत रावत रामनगर से चुनाव लड़ चुके हैं। पूर्व में सल्ट से विधायक भी रह चुके हैं।
Pls clik- कांग्रेस की पहली सूची
काँग्रेस टिकट- पुराने चावलों समेत नये नवेलों को भी लगाया गले
वॉयरल ऑडियो में भाजपा विधायक का सीएम व मंत्रियों पर हमला
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245