आप पार्टी उत्त्तराखण्ड को तबाह करने आ रही है-मोदी
कांग्रेस को अब याद आये चार धाम। कांग्रेस के चार धाम चार काम पर किये प्रहार
जनता काम करने वालों को चुनेगी- मोदी
भाजपा का घोषणा पत्र 9 फरवरी को गडकरी जारी करेंगे
भाजपा ने उतारी सीएम व केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज
अविकल उत्त्तराखण्ड
नैनीताल। चुनाव के आखिरी निर्णायक सात दिनों में भाजपा ने कांग्रेस व आप पार्टी को निशाने पर रखते हुए अपने ब्रह्मास्त्र तेजी से चलाना शुरू कर दिए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने नैनीताल संसदीय इलाके की वर्चुअल जनसभा में मतदाताओं से कह दिया कि प्रदेश में दूसरी सरकार उनकी विकास परियोजनाओं को रोक देगी। रोड़े अटकाते रहेंगे तो वे कैसे काम कर पाएंगे। लिहाजा, उत्त्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य के लिये गलती मत करना।
उन्होंने कहा कि उत्त्तराखण्ड काम करने वालों को चुनेगा। बदनाम करने वालों के दिन लद चुके है । पीएम ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस में रात-दिन का फर्क है।
मंगलवार की दोपहर पीएम मोदी ने पहली बार आम आदमी पार्टी को भी निशाने पर लिया। चूंकि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरीश रावत आरोप लगा चुके हैं कि आप पार्टी इन चुनावों में भाजपा की मदद कर रही है। लिहाजा, बदली चुनावी रणनीति के तहत पीएम मोदी ने कोरोना में दिल्ली सरकार की भूमिका का खुलासा किया।
उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में केजरीवाल सरकार ने बसें भर भर कर उत्तराखंडियों को दिल्ली से धकेल दिया। और ये आज वोट मांग रहे हैं। पीएम ने कहा कि ये लोग तबाह करने की नीयत से उत्त्तराखण्ड आये हैं।

मोदी ने कहा कि सालों तक केंद्र, यूपी व उत्तराखंड की सरकार लूट करती रही। इनके नेता सैर सपाटे के लिये उत्त्तराखण्ड आते रहे। उस समय कांग्रेस को चारधाम की याद नहीं आयी।
कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र चार धाम चार काम पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के चार काम मतदाताओं को बताए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक ही परिवार के हित में काम करेंगे। भ्र्ष्टाचार करेंगे ही करेंगे। तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा वर्षों तक विकास परियोजनाओं को लटका कर रखेंगे।
मोदी ने कहा कि वे आपके बीच के हैं । आपके बीच से निकला हूँ आपके बीच रहा हूं। उत्त्तराखण्ड के लोगों के सपने जानता हूँ। मोदी ने अपने संबोधन में यूपीए व भाजपा सरकार के कार्यों की एक बार फिर तुलना की।
नैनीताल के रामगढ़ में उच्च डेंसिटी के सेब की खेती के अलावा यूएसनगर में एम्स के सैटेलाइट संस्थान का जिक्र करते हुए हनुमानगढ़ी तक रोपवे लगाने का भी जिक्र किया। दिल्ली-दून के बीच एक्सप्रेसवे बनने से पर्यटन बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि वे आपका आशीर्वाद लेने 10 फरवरी को उत्त्तराखण्ड आ रहे हैं।
भाजपा ने उतारी पूरी फौज
प्रदेश में दोबारा सत्ता का ख्वाब देख रही भाजपा ने पूरी फौज उत्त्तराखण्ड में उतार दी। कई केंद्रीय मंत्री व अन्य प्रदेशों के सीएम उत्त्तराखण्ड में चुनावी जनसभा कर रहे हैं। पीएम मोदी 10 व 11 को श्रीनगर व अल्मोड़ा आएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 9 फरवरी को दून में पार्टी घोषणा पत्र जारी करेंगे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी उत्त्तराखण्ड के चुनाव प्रचार में लाने का कार्यक्रम बन रहा है।
अभी तक हिमाचल, हरियाणा,मध्य प्रदेश के सीएम के अलावा कई केंद्रीय मंत्री व संगठन से जुड़े नेता उत्त्तराखण्ड की कई विधानसभाओं में जनसभाएं कर चुके हैं।
Pls clik
Board exam के practical कराने के निर्देश जारी, देखें मूल आदेश

