727 उम्मीदवारों ने किया था नामांकन
सबसे अधिक देहरादून जिले में 117 उम्मीदवार। सबसे कम चंपावत-बागेश्वर में 14-14 प्रत्याशी मैदान में
कुल 632 उम्मीदवार मैदान में
नाम वापसी के आखिरी दिन 95 दावेदार चुनावी अखाड़े से हटे
धर्मपुर में भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली के खिलाफ बागी बीर सिंह पंवार डटे
संध्या ने हरदा और ठुकराल ने भाजपा का सिरदर्द बढ़ाया
कांग्रेस शूरवीर सजवाण को बनायेगी कार्यकारी अध्यक्ष
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सोमवार 31 जनवरी को नाम वापसी के आखिरी दिन भाजपा-कांग्रेस के दिग्गजों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर कई बागियों को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में बैठा दिया। विभिन्न विधानसभा में खड़े हुए 95 बागियों ने अपने नामांकन वापस लिए। 70 सीटों पर 95 उम्मीदवारों ने चुनावी अखाड़े से हटने से अब 632 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह शाह की ओर से यह जानकारी दी गयी।
लालकुआं में संध्या डालाकोटी ने कांग्रेस व रुद्रपुर में भाजपा के बागी विधायक राजकुमार ठुकराल ने भाजपा का सिरदर्द बढ़ा दिया। देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में भाजपा विधायक विनोद चमोली भी बागी बीरसिंह पंवार की चुनौती से जूझ रहे हैं।
इन बागियों ने दोनों दलों के नेताओं के सर्दी में भी पसीने ला दिए थे। लेकिन लालकुआं में पूर्व सीएम हरीश रावत को बागी डॉ संध्या डालाकोटी ने नाम वापस नहीं लिया। इससे हरीश रावत का संकट बढ़ गया। । पूर्व में संध्या डालाकोटी को टिकट दिया गया था। लेकिन रामनगर सीट के टिकट को लेकर हरीश रावत व रंजीत रावत में छिड़ी जंग के बाद लालकुआं से संध्या डालाकोटी का टिकट काट हरीश रावत को दे दिया गया।
उधर, रुद्रपुर से टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी नाम वापस नहीं लिया। राजकुमार ठुकराल किसी भी नेता कर मनाने पर नहीं माने। ठुकराल ने कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है इसलिए मैं अब चुनाव मैदान से हटने वाला नहीं हूं।
ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण ने आज अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी जयेंन्द्र रमोला के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश उन्हें मनाने में कामयाब रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि सजवाण को प्रदेश संगठन में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जायेगा। साथ ही सरकार बनने पर उन्हें दायित्व दिया जायेगा।
उधर, डोईवाला सीट पर भाजपा के बागी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और सुभाष भट्ट ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। हालांकि, भाजपा से बागी जितेन्द्र नेगी चुनाव मैदान में डटे हैं।
कालाढूंगी से भाजपा के बागी गजराज बिष्ट ने नाम वापस ले लिया। गजराज को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मनाया।
देहरादून जिले में 24 नाम वापस, 117 मैदान में
देहरादून। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज नाम वापसी के दिन देहरादून जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों से 24 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिए गए। धर्मपुर में भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली के समर्थन में बागी बीर सिंह पंवार ने नाम वापस नहीं लेकर भाजपा का संकट बढ़ा दिया।
विकासनगर से एक निर्दलीय प्रत्याशी सुनीता देवी, सहसपुर से 4 निर्दलीय प्रत्याशियों करेसनी दीवान, मौहम्मद अनीस, अकिल अहमद, आजाद रमेशचन्द्र, धर्मपुर से एक प्रत्याशी सीमा रावत, रायपुर से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों जितेन्द्र पंत, सूरत सिंह नेगी, अब्दुल हमीद, राजपुर रोड़ से 3 प्रत्याशियों तारा देवी, संजय एवं विशाल, देहरादून कैंट से 2 प्रत्याशी आशा आनंद एवं चरणजीत कौशल, मसूरी से एक प्रत्याशी पीटर प्रसाद, डोईवाला से 7 प्रत्याशी रजनी रावत, बीरेन्द्र सिंह रावत, अनुषा मौर्या, आनंद सिंह, राहुल पंवार, सौरभ थपलियाल, सुभाष चन्द्र भट्ट तथा ऋषिकेश से 2 प्रत्याशी मनमोहन सिंह नेगी एवं शूरवीर सिंह सजवाण द्वारा नाम वापस लिए गए।
नाम वापसी के पश्चात अब विधानसभा चकराता से 10, विकासनगर से 10, सहसपुर से 11, धर्मपुर से 19, रायपुर से 15, राजपुर से 9, देहरादून कैन्ट से 12, मसूरी से 7, डोईवाला से 12 तथा ऋषिकेश से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
हरिद्वार जिले में 17 नाम वापस,110 मैदान में
जिले की 11 विधानसभा में पांच डमी सहित कुल 17 नाम वापस हुए। चार के पर्चे खारिज हो गए थे। अब जिले में 110 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में डटे हैं।
हरिद्वार जिले की कुल 11 विधान सभा सीटों के लिये दिनांक 29.01.2022 तक 127 विधिमान्यतः नामनिर्देशित उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया था, जिनमें से आज दिनांक 31.01.2022 को 25-हरिद्वार विधान सभा से 01, 27 ज्वालापुर विधान सभा से 02, 28-भगवानपुर विधान सभा से 01, 29-झबरेड़ा विधानसभा से 01, 30 पिरान कलियर विधान सभा से 05, 31-रूड़की विधान सभा से 02, 32 खानपुर विधान सभा से 02, 33 मंगलौर विधान सभा से 01, 34 लक्सर विधान सभा से 01 तथा 35 ग्रामीण हरिद्वार विधान सभा से 01 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिया गया। इस प्रकार जिलें में कुल 17 उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लिए गये। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि नाम वापसी के बाद जनपद हरिद्वार में कुल 110 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
ऊधमसिंहनगर जिले में 13 नाम वापस , 72 मैदान में
यूएस नगर जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर अब कुल 72 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। इनमें 16 निर्दलीय प्रत्याशी और बाकी विभिन्न दलों के उम्मीदवार हैं।
रुद्रपुर सीट पर भाजपा के बागी विधायक राजकुमार ठुकराल की केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ लंबी वार्ता हुई लेकिन ठुकराल नहीं माने। ठुकराल ने आखिरकार कहा….मेरे साथ अन्याय हुआ है इसलिए मैं अब चुनाव मैदान से हटने वाला नहीं हूं।
ठुकराल को सीटी चुनाव चिह्न भी आवंटित हो गया है। शिव अरोरा को पार्टी का टिकट मिलने के बाद राजकुमार ठुकराल अपना इस्तीफा दे चुके हैं। उधर,
किच्छा सीट पर कांग्रेस के बागी हरीश पनेरू ने अपना नामांकन वापस लिया।
किच्छा सीट पर भी सिटिंग एमएलए राजेश शुक्ला के खिलाफ भाजपा के बागी अजय तिवारी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं।
उत्तरकाशी चार के नाम वापस, 23 मैदान में
उत्तरकाशी जिले की पुरोला, यमुनोत्री और गंगोत्री विधानसभा सीट से 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है। गंगोत्री व पुरोला विधान सभा सीट से निर्दलीय व आम आदमी पार्टी की डमी प्रत्याशी पुष्पा चौहान व अनीता देवी ने अपना नाम वापस लिया।
यमुनोत्री विधानसभा सीट पर भाजपा के बागी प्रत्याशी जगवीर भंडारी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के समर्थन में तथा निर्दलीय प्रत्याशी जीत सिंह भड़कोटी ने अपना नाम वापस लिया है।
टिहरी गढ़वाल में 38 प्रत्याशी मैदान में, पांच नाम वापस
टिहरी गढ़वाल की 6 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर पांच प्रत्याशियों ने नाम वापसी की है। अब 6 विधानसभा सीटों पर 38 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। घनसाली सीट पर भाजपा के बागी प्रत्याशी सोहन खंडेवाल ने नाम वापस ले लिया है, जिससे भाजपा को कुछ राहत मिली है।
हालांकि, दर्शन लाल अब भी बागी प्रत्याशी के तौर पर घनसाली सीट पर बने हुये हैं। देवप्रयाग सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी पार्वती देवी, टिहरी सीट पर आप पार्टी के डमी प्रत्याशी युद्धवीर सिंह नेगी, प्रतापनगर सीट आप की डमी प्रत्याशी संगीता देवी, घनसाली सीट पर भाजपा के बागी सोहन लाल खंडेवाल व आप के डमी प्रत्याशी ओम प्रकाश ने नाम वापस लिया है। नरेंद्रनगर व धनोल्टी सीट पर किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया है। धनोल्टी सीट पर भाजपा के बागी महावीर रांगड़ मैदान में डटे हैं।
रुद्रप्रयाग में 25 प्रत्याशी मैदान में, 02 नाम वापस
केदारनाथ से निर्दलीय प्रत्याशी माला तिवारी ने अपना नाम वापस ले लिया है। यहां अब 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। रुद्रप्रयाग से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है। रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से अब 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां कांग्रेस के बागी मातवर सिंह कंडारी चुनाव मैदान में डटे हैं।
चमोली में तीन ने नाम वापस ,31 मैदान में
चमोली जिले की तीन विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। जिले में 31 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं।
अल्मोड़ा जिले में छह प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ा, 50 चुनावी अखाड़े में
अल्मोड़ा जिले की पांच विधानसभाओं में छह प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया। अब कुल 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। द्वाराहाट से निर्दलीय कैलाश चंद्र भट्ट, संजय सिंह भंडारी, रानीखेत से निर्दलीय हिमानी नैनवाल, सोमेश्वर से आम आदमी पार्टी के डमी कंडिडेट खीमपाल, अल्मोड़ा से आप के डमी कंडिडेट मनोज गुप्ता, जागेश्वर से निर्दलीय विमला पांडे ने मैदान छोड़ नाम वापस ले लिया है। सल्ट में किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया।
पौड़ी में 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस ,47 मैदान में
पौड़ी की छह विधानसभा में 5 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिय्या। अब जिले में 47 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैँ।
बागेश्वर जिले में 3 नाम वापस, 14 उम्मीदवार डटे
विधानसभा बागेश्वर में एक प्रत्याशी प्रकाश चंद्र के नाम वापसी के बाद अब आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। यहां कांग्रेस के बागी भैरवनाथ टम्टा और बालकृष्ण मैदान में डटे हैं। कपकोट में दो प्रत्याशियों चंदन ऐठानी और चंद्रशेखर के नाम वापस लेने के बाद यहां अब छह मैदान में हैं।
नैनीताल जिले से नौ प्रत्याशियों के नाम वापस, 63 मैदान में
लालकुंआ से कांग्रेस की बागी डालाकोटी मैदान में डटी हुई है।
नैनीताल जिले से आठ प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। कालाढूंगी सीट से भाजपा के बागी गजराज बिष्ट व एक निर्दल, हल्द्वानी से आम आदमी पार्टी की डमी प्रत्याशी स्मृति टिक्कू, नैनीताल से भुववन आर्य व मीनाक्षी, भीमताल से नंदाबल्लभ, रामनगर से गौरव रावत और रामनगर से एक निर्दल ने नाम वापस लिया। जिले की छह सीटों से 63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में जमे हैं। लालकुआं से भाजपा की बागी संध्या डालाकोटी मैदान में डटी हैं। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
पिथौरागढ़ जिले में 28 उम्मीदवार मैदान में चार सीटों पर तीन नाम वापस
पिथौरागढ़ जिले की चार सीटों पर तीन प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। डीडीहाट में दो प्रत्याशियों निर्दलीय अंकित भंडारी और आप के अशोक मेहता ने नाम वापस लिया। डीडीहाट सीट पर अब सात प्रत्याशी मैदान में हैं।
गंगोलीहाट में निर्दलीय सुमित्रा देवी ने नाम वापस लिया। यहां पर छह प्रत्याशी मैदान में हैं। धारचूला में कोई नाम वापस नहीं हुआ। धारचूला में भाजपा के कैलाश सिंह का नाम वापस कराने में भाजपा विफल साबित हुई। धारचूला में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। पिथौरागढ़ सीट पर कोई नाम वापसी नहीं हुई । यहां पर सात प्रत्याशी मैदान में हैं।
चंपावत जिले में एक नाम वापस, कुल 14 उम्मीदवार मैदान में
चंपावत में सभी प्रत्याशी मैदान में, लोहाघाट से एक नाम वापस
चंपावत सीट से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया।यहां सात प्रत्याशी मैदान में हैं। लोहाघाट विधानसभा सीट से 1 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने से अब यहां सात प्रत्याशी मैदान में रहे गए हैं। आज नाम वापसी के दिन आप की डमी प्रत्याशी तुलसी बिष्ट और निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत का नामांकन पहले ही निरस्त हो गया था। अब मैदान में सात प्रत्याशी रह गए हैं।
जिलेवार नामांकन वापसी बाद मैदान में डटे प्रत्याशी
जिला कुल उम्मीदवार नाम वापसी
देहरादून – 117 24
हरिद्वार – 110 17
यूएस नगर – 72 13
नैनीताल – 63 09
अल्मोडा – 50 06
पौड़ी – 47 05
टिहरी – 38 0 5
चमोली – 31 0 3
पिथौरागढ़ – 28 0 3
रुद्रप्रयाग – 25 0 2
उत्तरकाशी – 23 0 4
बागेश्वर – 14 0 3
चम्पावत – 14 01
———————————————————-
कुल उम्मीदवार- 632 95
——————————————————
Pls clik
कोरोना मौतों के बीच नयी कोविड गाइड लाइन जारी,देखें आदेश
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245