प्रदेश की 70 सीटों मे 38 पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया
उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों की 34 में 33 सीटों पर महिलाएं फिर मतदान में पुरुषों से आगे
2022 विधानसभा चुनाव मत प्रतिशत,कुल मतदान- 65.37,महिला मतदान प्रतिशत 67.20,पुरुष मतदान प्रतिशत 62.20
एसडीसी फाउंडेशन ने विधानसभा चुनावों पर जारी की अपनी सातवीं रिपोर्ट
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव की मतगणना में अभी 12 दिन शेष है। कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दल अपनी अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व सीएयम हरीश रावत दो कदम आगे बढ़कर नीबूं सन्नी पार्टी, लंच व जलपान कार्यक्रम आयोजित कर राजनीतिक हलकों में नया संदेश दे रहे है। साथ ही सरकार बनने पर तत्काल होने वाले फैसलों की ओर भी इशारा कर रहे है। जबकि भाजपा में 60 पार के नारे के साथ आधा दर्जन पार्टी नेता खुलेआम भितरघात के आरोप चस्पा कर चुके हैं।
इस बीच, उत्त्तराखण्ड में महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं से 5 फीसदी अधिक मत देकर नये समीकरणों की ओर इशारा किया है। यही नहीं, पर्वतीय इलाके की 34 में से 33 विधानसभा में महिलाओं ने अधिक वोट किया। चार मैदानी जिलों की 36 में से 5 सीटों पर भी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है। इनमें कालाढूंगी, नानकमत्ता, खटीमा, डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा शामिल हैं। प्रदेश की 70 सीटों मे 38 पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है ।
भाजपा व कांग्रेस महिलाओं के भारी संख्या में मतदान को अपने अपने हक में बता रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि प्रियंका गांधी के प्रचार करने से महिला शक्ति ने पार्टी के पक्ष में वोट किय्या। यही नहीं सिलेंडर समेत अन्य वस्तुओं के महंगा होने से महिला भाजपा की डबल इंजन सरकार से त्रस्त थी। जबकि भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि पीएम मोदी की विकास योजनाओं की वजह से महिलाएं भाजपा के पक्ष में पहले से अधिक शक्ति के साथ उतरी।
एसडीसी फाउंडेशन की एक खास रिपोर्ट- सिटीजन इंगेजमेंट, वोटर अवेयरनेस, पलायन, महिला सशक्तिकरण और डेमोग्राफिक चेंज पर है एसडीसी का चुनावी फोकस
2017 के बाद 2022 में भी उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में महिलाओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पुरुषों से कहीं ज्यादा योगदान दिया।
एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड के 2022 विधान सभा चुनावों को सिटीजन इंगेजमेंट, वोटर अवेयरनेस, पलायन, महिला सशक्तिकरण और डेमोग्राफिक चेंज के आइने से समझने का प्रयास किया है। इसी कड़ी मे एसडीसी फाउंडेशन ने हाल मे संपन्न उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव को लेकर जारी अपनी सातवीं रिपोर्ट “वूमन पार्टिसिपेशन एंड उत्तराखंड 2022 इलेक्शन डेटा” में विभिन्न आंकड़ों के साथ ही महिलाओं की भागीदारी का अध्ययन किया है।
एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने कहा कि 2017 चुनाव की तर्ज़ पर इस बार भी नौ पर्वतीय जिलों की 34 में से 33 सीटों पर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले। एक मात्र उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट पर महिला मतदाताओं के मुकाबले 1,260 ज्यादा पुरुष मतदाता वोट देने पहुंचे।
पर्वतीय जिलों की प्रत्येक सीट पर औसतन 29,169 महिलाओं ने और 25,284 पुरुषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह पर्वतीय जिलों की प्रत्येक विधान सभा मे पुरुष और महिला मतदाता के औसत कुल 54,453 वोट पड़े।
एसडीसी फाउंडेशन का विश्लेषण बताता है कि महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या में सबसे बड़ा अंतर घनसाली में रहा। यहां पुरुषों के मुकाबले 9,541 ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया। इसी तरह रुद्रप्रयाग में पुरुषों के मुकाबले 9,381 ज्यादा महिलाओं ने और बागेश्वर में 7,943 ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया।
एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार 2022 चुनाव में 34 पर्वतीय सीटों पर 16,23,951 पुरुष मतदाताओं में से केवल 8,59,642 ने यानी सिर्फ 52.94 प्रतिशत ने मतदान किया। इसकी तुलना मे 15,60,869 महिला मतदाताओं मे से 9,91,748 यानि 63.54% ने मतदान किया। इस तरह 34 पर्वतीय विधानसभा सीट पर कुल 132,106 ज्यादा महिला मतदान हुआ ।
अनूप नौटियाल के अनुसार 2022 में भी स्थिति कमोबेश 2017 जैसी ही रही है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी 34 में से 33 पर्वतीय सीटों पर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा महिलाओं ने वोट डाले। एक मात्र उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट पर ही फिर महिला मतदाताओं के मुकाबले ज्यादा पुरुष मतदाता वोट देने पहुंचे।
रिपोर्ट के अनुसार इस बार पर्वतीय जिलों की सीटों पर 2017 के मुकाबले महिला और पुरुष मतदाताओं का अंतर कुछ कम हुआ है। इस बार यह अंतर प्रत्येक सीट पर औसतन 3,885 रहा; जबकि 2017 में 5,116 वोट का अंतर था।
अनूप नौटियाल ने कहा की ऐसा सम्भवता कोविड के दौरान रिवर्स माइग्रेशन के कारण हुआ हो। उनका अनुमान है कि कोविड लॉकडाउन के दौरान वापस लौटे कुछ लोग गांवों में ही रुक गये होंगे, हालांकि ऐसा कोई पुख्ता आंकड़ा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। उन्होंने इस मामले में जमीनी अध्ययन करने की जरूरत बताई है।
अनूप नौटियाल के अनुसार चार मैदानी जिलों की 36 में से 5 सीटों पर भी पुरुषों के मुकाबले ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया है। इनमें कालढूंगी, नानकमत्ता, खटीमा, डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। प्रदेश की 70 सीटों मे 38 पर महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया है ।
इनपुट्स- विदूष पांडे, प्रवीण उप्रेती और प्यारे लाल
2022 विधानसभा चुनाव कुल मतदाता
कुल मतदाता- 8266644
सामान्य मतदाता- 8172173
पुरुष- 4238890
महिला- 39322995
सर्विस- 94471
कुल उम्मीदवार- 632
पुरुष – 569
महिला – 63
2022 विधानसभा चुनाव मत प्रतिशत,कुल मतदान- 65.37,महिला मतदान प्रतिशत 67.20,पुरुष मतदान प्रतिशत 62.20
Pls clik
गोवा में कहा, उत्त्तराखण्ड एक बेहतरीन पर्यटक स्थल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245