महिलाओं का मतदान प्रतिशत 67.20 व पुरुष मतदान 62.20 रहा
बुधवार की रात निर्वाचन आयोग ने जारी किए फाइनल आंकड़े
हरिद्वार जिले में सबसे अधिक व अल्मोड़ा में सबसे कम मतदान हुआ
उत्तरकाशी 68.48, चमोली 62.38, रुद्रप्रयाग 63.16, टिहरी 56.34, देहरादून 63.69, हरिद्वार 74.77, पौड़ी 54.87, पिथौरागढ़ 60.88, बागेश्वर 63.00, अल्मोड़ा 53.71, चंपावत 62.66, नैनीताल 66.35 व उधमसिंहनगर में 72.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। निर्वाचन आयोग से मिले फाइनल आंकड़ों के मुताबिक उत्त्तराखण्ड की 70 सीटों के लिए 65.37 प्रतिशत मतदान हुआ। दुर्गम इलाकों से पोलिंग पार्टी के मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद बुधवार की रात तक मतदान के वास्तविक प्रतिशत का आंकलन किया गया।

देखें जिलेवार मतदान प्रतिशत
2022 विधानसभा जिलेवार मत प्रतिशत
कुल मतदान- 65.37
महिला मतदान प्रतिशत 67.20
पुरुष मतदान प्रतिशत 62.20
जिला . पु म
उत्तरकाशी 68.48 64.34 70.53
चमोली 62.38 56.14 66.75
रुद्रप्रयाग 63.16 54.96 68.74
टिहरी 56.34 54.96 68.74
देहरादून 63.69 61.78 64.68
पौड़ी 54.87 50.11 59.04
पिथौरागढ़ 60.88 57.86 62.76
बागेश्वर 63.00 54.94 68.32
अल्मोड़ा 53.71 47.57 58.91
चंपावत 62.66 55.62 68.64
नैनीताल 66.35 65.07 67.09
यूएसनगर – 72.27 71.44 72.38
हरिद्वार – 74.77 75.02 73.64
///


14 फरवरी,मतदान की देर रात तक निर्वाचन कार्यालय ने 65.21 प्रतिशत मतदान की बात कही थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उत्त्तराखण्ड विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत
2022-
2017 में विधानसभावार मत प्रतिशत
80 प्रतिशत से अधिक मतदान- 06 विधानसभा . 70 से 80 प्रतिशत-17 व 60 से 70 प्रतिशत-17, 50 से 60 प्रतिशत-22 , 50 प्रतिशत से कम 4 विधानसभा में हुआ


Pls clik
रोजगार- पुलिस दूरसंचार के हेड कांस्टेबल के 272 पदों पर होगी भर्ती
मतदान बाद भाजपा विधायक गुप्ता ने कौशिक को घेरा

