मेरी सरकार ने ऐसा कोई शासनादेश नहीं किया
आम आदमी पार्टी भाजपा की मदद कर रही
मोदी के मुकाबले के लिए भाजपा में लीडरशिप डेवलप करना जरूरी
यशपाल आर्य को सीएम बनाने की पहल करूंगा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। जुमे की नमाज पर अल्पवकाश सम्बन्धी 29 दिसंबर 2016 के आदेश को भाजपा की चाल बताते हुए कहा कि भाजपा फैब्रिकेटेड झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के समय ही यह आदेश सामने लायी। पूरे पांच साल तक भाजपा सरकार इस आदेश पर चुप रही।
सोमवार को डीडी न्यूज़ कॉन्क्लेव में बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उनके मन्त्रिमण्डल ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया। और न ही ऐसा कोई शासनादेश ही किया। उन्होंने 2016 के आदेश की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाकर भाजपा चुनाव को दूसरी दिशा में ले जाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा उनके चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ लगाकर दुष्प्रचार कर रही है।
उत्त्तराखण्ड में सीएम चेहरा घोषित नहीं किये जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी की हर राज्य के लिए अलग अलग नीति होती है। पंजाब में चन्नी को सीएम चेहरा घोषित किये जाने पर राहुल गांधी को बधाई भी दी। साथ ही यह भी जोड़ा कि पार्टी ने उन्हें चुनावी जंग के लिए सेनापति चुना है और वे 2002,07, 2012 व 2017 के चुनाव में भी योद्धा की भूमिका निभा चुके हैं।
एक सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि लालकुआं से चुनाव लड़ना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यह विधानसभा उत्तराखण्डियत का प्रतिनिधित्व करती है।
इसके अलावा एक अन्य बयान में पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर उत्त्तराखण्ड में दलित को सीएम बनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे यशपाल आर्य को उत्त्तराखण्ड का सीएम बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। हरीश रावत ने कहा कि पंजाब में चन्नी को सीएम बनाने से देश में अच्छा संदेश गया है। साथ ही यह भी कहा कि मोदी के मुकाबले के लिये राज्यों में लीडरशिप डेवलप करनी जरूरी है।
हरीश रावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा की मदद कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्त्तराखण्ड के चुनाव में आप पार्टी वोट कटुवा की भूमिका में दिख रही है। केजरीवाल उन प्रदेशों में चुनाव लड़ते हैं जहां कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।
पूर्व सीएम ने कहा कि आप पार्टी को उत्तराखंड में कोई सीट नहीं मिलेगी।
हरक सिंह के कांग्रेस में आने पर हरीश रावत ने कहा कि यह चुनाव उनकी क्षमताओं का भी इम्तहान है। वैसे कहते हैं कि आ गया हरक पड़ गया फरक…
Pls clik
📍चुनाव प्रचार के नये निर्देश देखें मूल आदेश
https://www.facebook.com/634837490477634/posts/988765685084811/
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245