राज्यपाल सुबह 11 बजे पेश करेंगे अभिभाषण
महिला कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, आकिल अहमद कांग्रेस से निष्कासित
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड की नव निर्वाचित पंचम विधानसभा का पहला सत्र आज शुरू होगा। सत्र की शुरुआत में 11 बजे राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह अभिभाषण पेश करेंगे। अभिभाषण में भाजपा सरकार की नीतियों व विकास योजनाओं की झलक दिखेगी।
मंगलवार की सांय 3 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधान सभाध्यक्ष ऋतु खंडूडी अभिभाषण का पाठ करेंगी। और 4 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के एक भाग के लिए लेखानुदान पेश करेंगे।



मुख्यमंत्री ने श्री प्रमोद सावंत को दी बधाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने प्रमोद सावंत को बधाई देते हुए कहा कि गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के कुशल नेतृत्व में विकास के नये आयाम प्राप्त करेगा।
मुख्यमंत्री ने गोवा सरकार के नव नियुक्त मंत्रीमण्डल के सदस्यों को भी शुभकामनायें दी।

मुस्लिम विवि के बयान से विवादों में आये आकिल अहमद कांग्रेस से निष्कासित
देहरादून। सोमवार को काँग्रेस में विशेष हलचल देखी गयी। नेता प्रतिपक्ष के चयन के लिए हुई बैठक में पार्टी नेतृत्व को अधिकृत किया गया। चुनाव के समय मुस्लिम विवि को लेकर चर्चा में आये आकिल अहमद को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया गया। इस मुद्दे पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सोशल मीडिया में अपने मन की कही थी।
इसके अलावा महिला कांग्रेस ने गैस सिलिंडर व पेट्रोल के दामों में तेजी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदेश में उत्तरोत्तर बढ़ती रसोई गैस, पेट्रोल डीजल, अनाज, फल सब्जी के दामों में बेतहाशा वृद्धि किये जाने के विरोध महिला कांग्रेसजनों के साथ प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी हिस्सा लिया।


श्री अकिल अहमद जी,
विधानसभा चुनाव के दौरान एवं उसके उपरान्त आपके द्वारा इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार की जा रही बयानबाजी आपके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। आपके द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से पार्टी संगठन की छबि धूमिल हुई है। इससे पूर्व भी पार्टी संगठन द्वारा आपको अनर्गल बयानबाजी न करने की हिदायत देते हुए दिनांक 8 फरवरी, 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद आपके द्वारा इलेक्ट्रोनिक / प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अनर्गल बयानबाजी की जा रही है जिसे केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा गम्भीरता से लिया गया है।
आपके इस कृत्य के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस संविधान की धारा 19 (च) (4) के अन्तर्गत आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आपको पार्टी के सभी पदों से अवमुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छः वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। योगी
श्री अकिल अहमद सेलाकुई, देहरादून
(मथुरादत्त जोशी) प्रदेश महासचिव (संगठन)
Pls clik
खबरदार, कुलसचिव मृत्युंजय का वेतन रोका अगर !
बद्री-केदार मंदिर समिति का 67 करोड़ का बजट पारित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245