विधायकों के शपथ ग्रहण प्रकिया से जुड़े अहम तथ्य, देखें

कुल 70 विधायक -भाजपा के 47,कांग्रेस 19, बसपा 2 व दो निर्दलीय विधायक लेंगे शपथ

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड की पांचवीं विधानसभा के गठन को लेकर संवैधानिक प्रक्रिया की पूरी तैयारी कर ली गयी है। सोमवार को 11 बजे विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इस बाबत विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल ने सभी नव निर्वाचित विधायकों को शपथ प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक सूचना भेज दी है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।शाम को 4.30 बजे भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में नये मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा।

नये चुने गए विधायकों को शपथ से जुड़ी प्रक्रिया से सम्बंधित पत्र का मूल सार

विधान सभा सचिवालय

प्रेषक,

मुकेश सिंघल,

उत्तराखण्ड विधान सभा

सेवा में,

सचिव, माननीय सदस्यगण, उत्तराखण्ड विधान सभा, देहरादून।

विषय: उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के लिए सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की प्रक्रिया

महोदय / महोदया,

मुझे आपको यह सूचित करना है कि उत्तराखण्ड की पंचम विधान सभा के माननीय सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार दिनांक 21 मार्च, 2022 को पूर्वाहन 11:00 बजे, विधान सभा मण्डप, विधान सभा भवन, देहरादून में कराया जाना निर्धारित हुआ है।

इस सम्बन्ध में मुझे आपका ध्यान उत्तराखण्ड विधान सभा सदस्य (दल परिवर्तन के आधार पर निरर्हता) नियमावली, 2005 के नियम-5 (2) की ओर आकृष्ट कराना है, जिसके अनुसार सदन कें प्रत्येक सदस्य के लिये यह आवश्यक है कि संविधान के अनुच्छेद-188 के अधीन शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने और सदन में अपना स्थान ग्रहण करने से पूर्व वह सचिव विधान सभा के पास प्रपत्र-3 में विशिष्टियों का एक विवरण और घोषणा प्रस्तुत करेंगे। (2) विधान सभा मण्डप के अन्दर ही आपकी सुविधा हेतु एक काउण्टर बनाया गया है जो

उपर्युक्त तिथि को पूर्वाह्न 10:00 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम की समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। (3) माननीय सदस्यगण अपना मूल निर्वाचन प्रमाण-पत्र काउण्टर पर प्रस्तुत करके प्रपत्र-3 की एक प्रति प्राप्त कर सकेंगे और उसे स्वयं भरकर उस पर अपने हस्ताक्षर करेंगे तत्पश्चात माननीय सदस्यों को उसी काउण्टर से शपथ / प्रतिज्ञान सम्बन्धी फार्म उपलब्ध कराया जायेगा। (4) शपथ / प्रतिज्ञान सम्बन्धी प्रक्रिया का विवरण संलग्नक में अंकित है। (5) शपथ / प्रतिज्ञान सम्बन्धी फार्म प्राप्त करने के उपरान्त माननीय सदस्यगण सभा मण्डप में

स्थान ग्रहण करेंगे। अतः आपसे अनुरोध है कि आप कृपया शपथ लेने अथवा प्रतिज्ञान करने हेतु उक्त तिथि एवं समय पर विधान सभा भवन, देहरादून स्थित विधान सभा मण्डप में पधारने का कष्ट करें । संलग्नकः यथोपरि।

2- शपथ / प्रतिज्ञान की प्रक्रिया

उत्तराखण्ड पंचम विधान सभा के सदस्यों द्वारा विधान सभा मण्डप, विधान सभा भवन देहरादून में सोमवार, दिनांक 21 मार्च, 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रारम्भ होने वाले शपथ ग्रहण की प्रकिया निम्नवत् होगी। –

शपथ ग्रहण के लिए माननीय सदस्यों के नाम निम्नांकित क्रम में पुकारे जायेंगे :

(क) नेता सदन (यदि इस रूप में शपथ ग्रहण कर चुके हों एवं विधान सभा के सदस्य हों),

(ख) नेता विरोधी दल (यदि इस रूप में अभिज्ञात किये जा चुके हों),

(ग) मंत्रि-परिषद् के सदस्य (यदि इस रूप में शपथ ग्रहण कर चुके हों),

(घ) महिला सदस्यगण (वर्णानुक्रम).

(ङ) शेष सदस्यगण (वर्णानुक्रम) ।

माननीय सदस्य अपना नाम पुकारे जाने पर अपने स्थान से बांयी ओर से सभामंच पर आयेंगे और संविधान के अनुच्छेद-188 के अधीन महामहिम राज्यपाल द्वारा एतदर्थ नियुक्त व्यक्ति के समक्ष संविधान की तृतीय अनुसूची के प्रपत्र 7-ख के अनुसार शपथ ग्रहण अथवा प्रतिज्ञान करेंगे। तत्पश्चात शपथ अथवा प्रतिज्ञान-पत्र पर हस्ताक्षर करके वे दांयी ओर से सभा मंच से उतरकर उसे सचिवालय के एतदर्थ तैनात अधिकारी / कर्मचारी को वापस कर देंगे और इस प्रयोजन के लिए रखी गयी पंजी पर हस्ताक्षर करेंगे। उसके पश्चात वे अपना स्थान पुनः ग्रहण करेंगे।

यदि किसी कारणवश कोई सदस्य उक्त तिथि पर शपथ / प्रतिज्ञान हेतु उपस्थित न हो सके तो उसके लिए वे बाद में किसी भी कार्यदिवस में माननीय अध्यक्ष, विधान सभा के कार्यालय से सम्पर्क करने का कष्ट करें।

3-शपथ पत्र का प्रारूप

प्रपत्र -3 {देखिये नियम-5 (1) और 5 (2)}

1- सदस्य का नाम (स्पष्ट अक्षरों में):

2- पिता/पति का नाम:

3- स्थायी पता.

4- देहरादून का स्थानीय पताः

5- निर्वाचन / नाम निर्देशन का दिनांक:

6- जिस दल से संबद्ध है/हैं:

(1) निर्वाचन / नाम-निर्देशन के दिनांक कोः

(2) इस प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने के दिनांक को.

घोषणा

मैं

जानकारी सत्य और सही है।

..यह घोषणा करता हूँ कि उपरोक्त ऊपर दी गयी जानकारी में कोई परिवर्तन होने पर, मैं अध्यक्ष महोदय को तत्काल सूचित करने का वचन देता हूँ।

दिनांक:

सदस्य के हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान

Pls clik- अन्य खबरें

उत्त्तराखण्ड के नये मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान की घड़ी करीब आयी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *