बजट सत्र में सरकार ने दिया प्रदेश के सरकारी विभागों में गजेटेड व नान गजेटेड रिक्त पदों का ब्यौरा
इसके अलावा सहायतित संस्थाओं में भी 5293 पद रिक्त हैं जबकि सार्वजनिक संस्थाओं में 10074 पद रिक्त हैं। इन आंकड़ों को भी जोड़ लिया जाय तो मौजूदा समय में उत्तराखण्ड में कुल मिलाकर 83953 पद रिक्त हैं।
अविकल उत्तराखण्ड
गैरसैंण। उत्तराखण्ड के सरकारी विभागों में गजेटेड व नॉन गजेटेड श्रेणी के कुल 68,586 पद रिक्त हैं। सालाना बजट के साथ प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों का भी ब्यौरा दिया गया है।
इसके अलावा सहायतित संस्थाओं में भी 5293 पद रिक्त हैं जबकि सार्वजनिक संस्थाओं में 10074 पद रिक्त हैं। इन आंकड़ों को भी जोड़ लिया जाय तो उत्तराखण्ड में कुल मिलाकर 83953 पद रिक्त हैं। (देखें टेबल)
रिक्त पदों की यह स्थिति 1 अप्रैल 2022 तक की है।
गजेटेड श्रेणी के रिक्त पद
सरकार की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक A और B श्रेणी के गजेटेड अफसरों के कुल 23258 पदों मेंबसे 14233 पद भरे हैं। जबकि 9025 पद रिक्त है। यही नही गजेटेड श्रेणी में 21932 स्थायी हैं जबकि 1326 अस्थायी तौर पर कार्य कर रहे हैं।
नान गजेटेड श्रेणी के रिक्त पद
नान गजेटेड C व D श्रेणी में 59561 पद रिक्त हैं। जबकि 234682 पदों में 175121 पद भरे हैं। इस श्रेणी में 43251 कर्मी अस्थाई तौर पर नौकरी कर रहे हैं जबकि 191431 कर्मी स्थायी नौकरी में हैं।
सहायतित संस्थाओं में भी 5293 पद रिक्त
सार्वजनिक संस्थाओं में 10074 पद रिक्त हैं
मौजूदा समय में प्रदेश के रोजगार कार्यालय में लगभग 10 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं। गौरतलब है कि बुधवार को कांग्रेस ने भर्ती घोटाले व बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज व मुकदमो को लेकर सदन में सरकार को घेरा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245