प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, हरीश धामी व तिलकराज बेहड़ का नाम सुर्खियों में
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में भाजपा की सरकार का गठन हो चुका है और 29 मार्च से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई है।
विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद उठने की कोशिश में जुटी कांग्रेस के लिए विधानसभा का अल्पकालीन सत्र भविष्य के लिए वार्मअप सेशन माना जा रहा है।
29 मार्च से पहले भाजपा को मजबूत संसदीय कार्यमंत्री का चयन करना है और कांग्रेस को तार्किक नेता प्रतिपक्ष का। कांग्रेस में अभी तक यह जिम्मेदारी प्रीतम सिंह के कंधों पर थी। लिहाजा, उन्हें ही सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष को पूरे पांच साल सदन के अंदर मजबूत बहुमत वाली भाजपा सरकार का मुकाबला करना है।
इस बीच, कांग्रेस में वापसी करने के बाद बाजपुर से विधायक का चुनाव जीते यशपाल आर्य की वरिष्ठता भी उनको नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी का दावेदार बना रही है। आर्य व प्रीतम सिंह राज्य गठन के बाद हुए पांच विधानसभा चुनाव में विधायक का चुनाव जीतते रहे हैं।
यशपाल आर्य के भाजपा से कांग्रेस में आने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत उन्हें सम्भावित सीएम की तरह प्रोजेक्ट कर चल रहे थे। पंजाब की तर्ज पर उत्त्तराखण्ड में भी दलित सीएम की जोरदार वकालत कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस की चुनावी हार के बाद समीकरण बदल गए। और अब हरीश रावत अपने से जुड़े नेता की लॉबिंग में जुटे हैं।
हालांकि, हरीश गुट से जुड़े विधायक हरीश धामी ने भी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर दावा ठोका है। धारचूला से कांग्रेस विधायक धामी भी लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। हार के बाद मंथन में जुटे हरीश रावत का पूरा जोर अपने पक्ष के विधायक को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर रहेगा।
इधर, किच्छा से चुनाव जीते तिलजराज बेहड़ भी नेता प्रतिपक्ष के स्वाभाविक दावेदार माने जा रहे हैं। चुनाव से पहले पार्टी ने बेहड़ को कार्यकारी अध्यक्ष बना कर तराई के मतदाताओं को संदेश देने की कोशिश की थी। इस बीच, तबीयत खराब होने की वजह से बेहड़ विधायकी की शपथ नहीं ले पाए थे।
बहरहाल, कांग्रेस अब एक नयी जंग में उलझी है। नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर हरीश व प्रीतम गुट में एक बार फिर तलवारें खिंची हुई है। जल्द ही कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष का चयन होने की उम्मीद है।
Pls clik
विधानसभा सत्र 29 मार्च से, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245