उत्त्तराखण्ड के छोटे से गाँव खुनौली, जनपद बागेश्वर निवासी राहुल बचखेती के चयन से इलाके में खुशी का माहौल
उत्तराखण्ड के एक छोटे से गाँव खुनौली, जनपद बागेश्वर, के निवासी राहुल बचखेती का चयन भारतीय इजीनीयरिंग सर्विसेज में हुआ है। राहुल ने आल इण्डिया में 28 वीं रैक हासिल की। राहुल के पिता लीलाधर बचखेती पूर्व रिटायार्ड सैनिक है। पिता कैप्टन लीलाधर का कहना है कि राहुल बचपन से ही मेधावी रहा है। राहुल की 12 वीं तक की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल धौला कुआ दिल्ली में हुई है। राहुल ने स्नातक जी० बी० पन्त इंजीनीयरिंग कालेज, पौढ़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, से की।

प्रो० पाण्डा का कहना है कि राहुल स्नातक से ही हमेशा परिश्रम से प्रत्येक कार्य करता था।
राहुल का चयन स्नातक के उपरान्त उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, राजस्थान पावर कारपोरेशन, दिल्ली मेट्रो, कोल इण्डिया और भारतीय रेलवे में चयन हो चुका है। लेकिन राहुल का बचपन से भारतीय इंजीनियरिंग सर्विसेज में जाने का सपना था। राहुल के इस उपलब्धि पर पैतृक गाँव में खुशी का महौल है।
यह भी पढ़ें, pls clik
बोल चैतू
महाकुम्भ…कोरोना… धधकते जंगल…सल्ट …आंदोलन.आल इस वेल चैतू

