अविकल उत्त्तराखण्ड
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा ह्रदयेश पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद अब झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल का कथित ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में विधायक लक्ष्मी शुगर मिल अधिकारी गुप्ता को अमर्यादित भाषा में टेलीफोन पर हड़काते हुए सुने जा सकते हैं।

शुगर मिल अधिकारी को गाली भी देते हुए माननीय विधायक सुने जा सकते है। उधर, शुगर मिल अधिकारी गुप्ता विधायक कर्णवाल को पहचानने से इनकार करते है। इस पर आग बबूला विधायक स्वंय मिल पहुंचने की बात कर रहे है। शुगर मिल अधिकारी कहते हैं कि आ जाओ। गुस्से से भड़के हुए विधायक शुगर मिल अधिकारी को यह भी कहते है कि..तेरा बाप भी नही जानता मुझे…आदि आदि
इससे पूर्व भी देशराज आरएसएस के प्रचारक नीरज शर्मा को हड़का चुके हैं। यह ऑडियो भी वायरल हुआ था। पूर्व में नोटिस भी मिला था। कांग्रेस नेत्री गरिमा दसौनी ने इस मुद्दे पर भाजपा की आलोचना करते हुए एक वीडियो जारी किया है।

