उत्त्तराखण्ड में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर, जल्द होगा बड़ा फैसला
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली । सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली हाईकमान से मिलने के बाद आज गुरुवार की सांय देहरादून लौट रहे हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी ने सीएम के खिलाफ कर्नल कोठियाल को चुनावी अखाड़े में उतारने का ऐलान कर दिया। जबकि बुधवार की रात पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का राजधानी में हुआ स्वागत भी चर्चा के केंद्र में है।
बुधवार की रात दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के निवास में जेपी नड्डा से उपचुनाव समेत कई अन्य खास बिंदुओं पर चर्चा हुई थी।
दोनों नेताओं से रात 12 बजे हुई मुलाकात में सीएम तीरथ रावत के कोरोना महामारी में उपचुनाव लड़ने व केंद्रीय चुनाव आयोग की पाबंदी से उठे कई सवालों पर पार्टी ने होमवर्क किया।
एक साल से कम कार्यकाल होने के बावजूद कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव को आधार बनाकर केंद्रीय चुनाव आयोग से उत्त्तराखण्ड में उपचुनाव कराए जाने के अनुरोध पर भी मंथन किया गया।
हालांकि, अभी तक पार्टी की ओर से सीएम तीरथ के चुनाव लड़ने को लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है। सीएम को 10 सितम्बर से पहले उपचुनाव जीत विधानसभा का सदस्य बनना है।
इधर, सूत्रों का कहना है कि चुनाव नहीं लड़ पाने की स्थिति में पार्टी ने अन्य विकल्प सुरक्षित रख लिए है। इनमें तीसरे सीएम की ताजपोशी का विकल्प भी सुरक्षित रखा गया है। कुछ विधायकों के नाम भी हवा में तैर रहे हैं।
गुरुवार को सीएम तीरथ रावत दिल्ली के सांसद आवास में ही थे। यही पर लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं। सांय 5 बजे दिल्ली से देहरादून के लिए चलेंगे।
दिल्ली की सरगर्मी के बीच आप ने कर्नल कोठियाल को सीएम के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर भाजपा और दबाव बना दिया है।
इधर, बुधवार की रात कोटद्वार से लौटे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का रिस्पना पुल पर हुए स्वागत से भी राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गयी है। कोटद्वार के रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने हरिद्वार में एक प्रसिद्ध संत से भी मुलाकात की।
रात में देहरादून पहुंचने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूल मालाओं से स्वागत करने के साथ नारेबाजी भी की गई। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के समर्थक काफी उत्साह में दिख रहे थे। इस डेवलपमेंट को भी नये नजरिये से देखा जा रहा है।
Pls clik
आधी रात दिल्ली में सिर जोड़कर बैठे जेपी नड्डा व तीरथ, जल्द छंटेगा फोग
दून विवि में कई पदों पर होगी भर्ती
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245