कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए जारी होंगे 25 करोड़, मंत्री हरक खुश

सीएम संग डिनर टेबल पर रूठे हरक सिंह फिलहाल माने

ताजे वीडियो संदेश में सीएम धामी की तारीफ में पुल बांधे

नड्डा के रविवार के दून दौरे से पहले संकट टला

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। …प्यार तो होना ही था.. शुक्रवार की कैबिनेट बैठक में कोटद्वार मेडिकल कालेज के प्रस्ताव नहीं आने पर इस्तीफे की धमकी देकर सियासी तूफान मचाने वाले हरक सिंह रावत को सीएम संग डिनर में सारा गुस्सा काफूर हो गया। कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए 25 करोड़ जारी करने के ठोस आश्वासन के बाद मंत्री हरक की नाराजगी दूर हुई। बाद में हरक सिंह ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया।

रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दून दौरे से पहले मंत्री हरक की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी नेताओं ने भी ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया।

शुक्रवार की रात तो मंत्री हरक अपने आवास में रहने के बजाय आईटी पार्क के निकट एक होटल में रहे। पार्टी नेता मंत्री के आवास पर चक्कर काटते रहे लेकिन मंत्री हरक की लोकेशन नहीं तलाश पाये। इस दौरान हरक सिंह से संपर्क की कोशिश में जुटे हरक सिंह को हरिद्वार बायपास में उनके यलो रेस्टोरेंट में कैच किया गया। और
शनिवार की शाम से भाजपा का राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलता चला गया।

पुष्ट सूत्रों के मुताबिक प्रदेशअध्यक्ष मदन कौशिक, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा मंत्री हरक सिंह को समझा बुझा कर सीएम आवास ले गए।  शुक्रवार की देर रात से शनिवार शाम तक मीडिया की नजरों से ओझल रहे हरक सिंह सीएम धामी के साथ डिनर टेबल पर नजर आए।

देखें वीडियो

डिनर टेबल पर 3 घण्टे तक चली बैठक में कोटद्वार मेडिकल कालेज के लिए भी 25 करोड़ जारी करने का आश्वासन दिया गया। 25 करोड़ की धनराशि का शासनादेश सोमवार को जारी होने की उम्मीद है। डिनर के बाद मंत्री हरक सिंह ने सीएम धामी को छोटा भाई बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

गौरतलब है कि शुक्रवार की कैबिनेट बैठक में कोटद्वार मेडिकल कालेज जा प्रस्ताव नही आने और बाद में 5 करोड़ टोकन मनी जारी करने के बाद हरक सिंह खुलेआम नाराज हो गए थे।
  नाराजगी के मुद्दों के हल का ठोस आश्वासन मिला। और रूठे हरक सिंह मान गए। नड्डा के दौरे से ठीक पूर्व सुलझे विवाद से भाजपा ने राहत की सांस ली।

Pls clik

नाराज हरक ने कैबिनेट की बैठक छोड़ी, इस्तीफे की खबर गर्म

राजनीति- ढोल बजाते दून लौटे हरदा अब भाजपा ढोल की पोल खोलेंगे

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *