ईवीएम में खोट, चुनाव बैलेट पेपर पर किया जाय
यह लोकतंत्र की जीत नहीं, ईवीएम का कमाल
बैलेट पर चुनाव होते तो भाजपा उम्मीदवार को 5 हजार मत मिलते
ईवीएम की सुरक्षा न करते तो हरिद्वार जिले का रिजल्ट कुछ और ही होता
अविकल उत्त्तराखण्ड
लक्सर। मतगणना के बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि यह सवाल चुनाव हारे किसी प्रत्याशी ने नहीं उठाए हैं बल्कि जीते उम्मीदवार ने ईवीएम को कठघरे में खड़ा किया है।
उत्त्तराखण्ड की लक्सर सीट पर बसपा के टिकट पर चुनाव जीते शहजाद ने कहा कि ईवीएम में खोट है। प्रजातंत्र को बचाना है तो देश में अगला चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत नहीं बल्कि ईवीएम की जीत है।
नव निर्वाचित विधायक शहजाद ने कहा कि अगर यह चुनाव बैलेट से होता तो भाजपा प्रत्याशी 5 हजार से अधिक वोट नहीं पाते। उन्होंने कहा कि उनकी लीड 25 हजार की थी। यह घटकर 11 हजार कैसे रह गयी। मैं कैसे बना हूँ यह मुझे पता है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को मिले 24 हजार मतों का हिसाब दिया जाना चाहिए। यह सब ईवीएम का कमाल है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम के खोट से सम्बंधित कोई सबूत उनके पास नहीं है लेकिन जनता ही इसका सबूत है।
नव निर्वाचित बसपा विधायक ने कहा कि वे गारंटी के साथ कह रहे हैं कि ईवीएम में खोट है।
उन्होंने कहा कि वे जीते हुए प्रत्याशी हैं । इसके बावजूद ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों को यह बात उठानी चाहिए।
देखें वीडियो
मीडिया से बातचीत में शहजाद ने सीएम धामी की हार का खुलासा करते हुए कहा कि खटीमा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने 24 घण्टे का पहरा दिया। इसलिए कांग्रेस जीती। और हरिद्वार में उनके 50-60 समर्थकों ने ईवीएम के बाहर पहरा दिया नहीं तो हरिद्वार का रिजल्ट कुछ और ही आता।
बसपा विधायक ने कहा कि 9 मार्च को सीसीटीवी कैमरे बन्द और एलईडी सब बन्द हो गए थे। उत्त्तराखण्ड में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते शहजाद के ईवीएम पर सवाल उठाने से एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया।
Pls clik
नयी सरकार के गठन तक धामी कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245