कुछ जिलों के डीएम व एसएसपी के फेरबदल पर मंथन जारी
देहरादून,टिहरी,अल्मोड़ा व चमोली जिलों में तैनात दंपत्ति आईएएस डीएम पर फैसला सम्भव
कुछ अहम जिलों में तैनात एसएसपी भी बदले जाएंगे
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। दो खास सलाहकारों शत्रुघ्न सिंह व आरबीएस रावत की नियुक्ति के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत शासन के अलावा जिलों में प्रशासनिक फेरबदल के मूड में हैं। जून के पहले सप्ताह में ही नौकरशाही में फेरबदल को फाइनल टच दे दिया जाएगा।
शासन से मिल रही जानकारी के मुताबिक कुछ जिलों के डीएम व एसएसपी बदले जाएंगे। 10 मार्च को सत्ता संभालने के बाद शासन स्तर पर मामूली फेरबदल के अलावा सीएम ने हाल ही में आईपीएस संजय गुंज्याल को इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी देकर खुफिया तंत्र को मजबूत करने की कोशिश की। लेकिन जिलों में व्यापक फेरबदल की दिशा में सीएम तीरथ अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं ले पाए। लंबे समय से उम्मीद जताई जा रही थी कि सीएम तीरथ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र राज में शासन व जिलों में तैनात अफसरों को थोड़ा हल्का करेंगे। लेकिन पहले कुम्भ और अब कोरोना की रफ्तार में अफसरों को हिलाना ठीक नही समझा गया।Uttarakhand bureaucracy
राज्य के मुख्य सचिव रह चुके शत्रुघ्न सिंह की ताजपोशी के बाद इन दिनों शासन से लेकर जिलों में बेहतर अधिकारियों की तैनाती को लेकर होमवर्क चल रहा है। सीएम तीरथ बेहतर डिलीवरी दे सकने वाले अधिकारियों की सूची पर विशेष तवज्जो दे रहे हैं।
देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा व चमोली में दो आईएएस दंपत्ति तैनात हैं। संभावित फेरबदल में इनकी नयी पोस्टिंग पर भी फैसला होने की संभावना है। समेत कुछ अन्य जिलों में प्रशासनिक फेरबदल को लेकर आलाधिकारी मंथन में जुटे हैं। चूंकि, शत्रुघ्न सिंह मुख्य सचिव भी रह चुके हैं लिहाजा, परफॉर्मर व नॉन परफॉर्मर अफसरों को लेकर उनकी दृष्टि काफी हद तक साफ है।
आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व विकास योजनाओं व मौजूदा कोरोना संकट में बेहतर डिलीवरी देने वाले अफसरों की टीम को लेकर जारी कवायद के परिणाम जल्द ही सामने आने की उम्मीद है। त्रिवेंद्र राज के डीएम व एसएसपी के अलावा सचिवालय में भी कुछ नए अफसरों को जगह मिल सकती है। इधर, तबादलों पर नजरें गड़ाये व अपनी कुर्सी खिसकती देख कुछ अधिकारियों ने अपने आकाओं व राजनीतिक सम्पर्कों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। जून के पहले हफ्ते तक नौकरशाही में फेरबदल की तस्वीर साफ होते ही टीम तीरथ नया आकार ले लेगी।Uttarakhand bureaucracy
Pls clik
32 कोरोना मौत, 9 बैकलॉग,1226 positive, कुल मौत 6401
एलोपैथ बड़ा दिल दिखाए और आयुर्वेद को अपनी उंगली का सहारा दे
माध्यमिक शिक्षा में अनुकम्पा तबादले का प्रस्ताव शासन के विचारार्थ भेजा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245