योगी के टनकपुर रोड शो व रैली में झलका जनता का मूड

पच्चीस साल बाद चंपावत के विकास की घड़ी करीब -योगी

टनकपुर से सुनील की रिपोर्ट

टनकपुर(चम्पावत) ।  योगी के दौरे के बाद चंपावत उपचुनाव की तस्वीर अब काफी हद तक साफ हो गयी है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सीएम पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में रोड शो व जनसभा कर भाजपा के पक्ष में पूरा माहौल बना दिया।

टनकपुर की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 25 साल से जिला बने चंपावत  का विकास नहीं हुआ है। अब जनता को चुनाव में एक मुख्यमंत्री का चयन करना है। यह यहां की जनता का  सौभाग्य है कि उन्हें पुष्कर सिंह धामी जैसे सीएम मिले हैं।

योगी ने कहा कि चम्पावत में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि धामी ने अपने 6 महीने के कम समय में ही विकास के कई नए आयाम स्थापित किये है और उन्होंने अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया हैं।

योगी ने कहा कि  बीते विधानसभा चुनाव में उन्हें  खटीमा भी आना था लेकिन ऐन वक्त पर कार्यक्रम स्थगित हो गया और  कोटद्वार – टिहरी विधानसभा  में दौरे के बाद लौट गए। सीएम योगी ने कहा कि यदि वह खटीमा में चुनाव प्रचार करते तो  तस्वीर अलग होती। 

          उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड में पयर्टन और धार्मिक तीर्थाटन की अपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही टनकपुर, बनबसा फिर आएंगे और  शारदा बैराज समेत अन्य मुद्दों को हल करेंगे।  उन्होंने कहा कि वे पूर्णागिरि मंदिर, गोरक्षनाथ मंदिर और स्वामी विवेकानंद की तपस्थली के दर्शन करेंगे।

      उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 21 सालों से उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति विवाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने 21 मिनट में सुलझा दिया। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड विकास की नई इबारत लिख रहा है।

चुनावी रैली से पूर्व योगी आदित्यनाथ व धामी ने  हेलीपैड से टनकपुर के प्रमुख बाजारों में रोड शो किया। इस दौरान जनता का उत्साह भी झलका।  योगी के रोड शो में भारी जनसमूह उमडा।  टनकपुर की जनता ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

Pls क्लिक

काश! योगी का खटीमा दौरा न टलता

स्वास्थ्य विभाग- मूल तैनाती से अन्यत्र तैनात कार्मिकों का अटैचमेंट समाप्त

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *