मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2019-20
सामूहिक श्रेणी में आईएएस राधिका झा, शैलेश बगोली,आशीष श्रीवास्तव की टीम को मिला सुशासन पुरुस्कार
व्यक्तिगत श्रेणी में संदीप कुमार प्रभागीय वन अधिकारी, प्रधानाचार्य कौस्तुभ जोशी व डिप्टी कलेक्टर मोनिका को दिया गया।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सुशासन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से नवाजा गया है। यह पुरुस्कार वर्ष 2019-20 में बेहतर कार्य के लिए दिया गया है।
व्यक्तिगत व सामूहिक श्रेणी में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों को विशेषज्ञ समिति के चयन के बाद पुरस्कार के योग्य पाया गया। गुरुवार को प्रभारी सचिव पंकज पांडेय ने यह आदेश जारी किए।
व्यक्तिगत श्रेणी में संदीप कुमार प्रभागीय वन अधिकारी, कौस्तुभ जोशी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पथरखानी, पिथौरागढ़ व डिप्टी कलेक्टर मोनिका, तहसील भनौली, अल्मोड़ा कप दिया गया।
सामूहिक श्रेणी में आईएएस शैलेश बगोली सचिव परिवहन विभाग व उनकी टीम के विभागीय अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह,सनत कुमार सिंह, दिनेश चंद्र पठाई ,अरविंद पांडे व नरेश संगत को दिया गया है।
सामूहिक श्रेणी में आईएएस राधिका झा, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी व जेपी मैखुरी को प्रदान किया गया है । इस टीम को अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए दिया गया है । इसके अलावा देहरादून के डीएम आशीष कुमार श्रीवास्तव , नितिका खंडेलवाल नरेंद्र सिंह क्विरियाल व ए के चतुर्वेदी को प्रदान किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245