सल्ट में बनेगा ‘जीना स्मारक’, विधायक दम्पत्ति को भावभीनी श्रद्धांजलि

जिला विकास प्राधिकरण समाप्त होंगे

  • सीएम श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सल्ट में स्वर्गीय जीना दंपति को दी श्रद्धाजंलि
  • राजकीय महाविद्यालय मनीला को स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के नाम से जाना जाएगा

हरडा। विधानसभा सल्ट के पूर्व विधायक स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्व. जीना दंपति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में स्व. जीना का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सल्ट क्षेत्र में जीना जी की स्मृति में एक स्मारक बनाने समेत क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं।

Mla surender singh jeena


सीएम रावत ने कहा कि स्व. जीना से सभी का बहुत ही सहज और सरल रिश्ता था। उन्होंने कहा कि स्व. जीना का अपने क्षेत्र के लोगों से गहरा लगाव था। कहा कि उनके कहने पर इस क्षेत्र जनहित की 63 विकास योजनाओं की मैंने घोषणाएं की हैं। जिसमें से 42 पूर्ण हो चुकी हैं। बाकी भी जल्द पूरा हो जायेंगी।

Mla surender singh jeena

इस मौके पर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मनीला को स्व. सुरेन्द्र सिंह जीना के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही क्षेत्र में स्व. जीना का स्मारक बनाने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने मार्चुला को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के एडवेंचर मीट का आयोजन, हरडा में एडवेंचर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना, रामगंगा के तट को एंगलिग हब के रूप में विकसित करने, हरडा में जिला सहकारी बैंक की स्थापना के साथ ही स्कूलों में रूपांतरण कार्यक्रम के तहत बेहतर करने की घोषणा की।

सीएम ने कहा जिला विकास प्राधिकरण समाप्त होंगे

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की घोषणा की। भाजपा विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना की श्रद्धांजलि देने आए सीएम ने अल्मोड़ा में आयोजिय पत्रकार वार्ता में कहा कि जनता को हो रही परेशानी के कारण जिला विकास प्राधिकरण स्थगित करने का फैसला किया है, और जल्दी ही इसका शासनादेश कर दिया जाएगा। पर्वतीय इलाकों में प्राधिकरण के सख्त नियमों के कारण जनता काफी परेशानी का सामना जर रही थी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *