सीएम ने वित्त,गृह, लोनिवि,आबकारी समेत 20 विभाग अपने पास रखे। भगत को संसदीय कार्यमंत्री की अहम जिंम्मेदारी। पुराने मंत्रियों के विभाग में कोई तब्दीली नहीं।
10 मार्च को सीएम तीरथ व 12 मार्च को मंत्रियों ने शपथ ली थी। चार दिन की देहरादून से दिल्ली तक चली मशक्कत के बाद सूची जारी की गई।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। गहन मंथन के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी दे दी। तीरथ कैबिनेट में चार नये मंत्री शामिल किए गए हैं।
सीएम तीरथ रावत ने वित्त, गृह, आबकारी, लोनिवि,तकनीकी शिक्षा समेत 20 विभाग अपने पास रखे हैं। पुराने मंत्रियों के विभागों में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
नये मंत्रियों में बंशीधर भगत को संसदीय कार्य मंत्री, शहरी विकास, खाद्य आपूर्ति समेत 5 अहम विभाग दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल को पेयजल व ग्रामीण विकास समेत चार विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को औद्योगिक विकास व सैनिक कल्याण समेत चार विभाग दिए गए हैं।
राज्यमन्त्री यतीश्वरानंद को गन्ना विकास चीनी उद्योग व भाषा पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गयी है।
यह भी पढ़ें, तीरथ की ताजपोशी से अब तक,pls clik
लॉकडौन में खाना बांटने वालों पर भी कर दिए थे मुकदमे-तीरथ रावत
सल्ट उपचुनाव-मतदान 17 अप्रैल को
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245