कांग्रेस प्रभारी ने फ्रंटल संगठन व बूथ लेवल की मजबूती पर जोर दिया
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा व अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी रहे मौजूद
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। गुरुवार को कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के दून पहुंचने पर नेताओं के चेहरे खिल उठे। सम्भवतः पंजाब स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम की खुशी देखते ही बन रही थी। इंदिरा, प्रीतम ,प्रभारी देवेंद्र यादव हंसते हुए फ़ोटो भी खिंचवाए। बैठक भी हुई और मंथन भी हुआ। पार्टी की चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात ने भी भाजपा को घेरने वाले मुद्दों पर चर्चा की। और भाजपा सरकार में हुई घपलों की सूची की तैयारी पर जोर दिया।
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में फ्रंटल संगठन व बूथ लेवल पर पार्टी की मजबूती समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
बैठक में सभी सदस्य गणों से विधानसभा प्रभारियों तथा जिला प्रभारियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में विधानसभा प्रभारी एवं जिला प्रभारियों द्वारा किन दिक्कतों परेशानियों का सामना किया जा रहा है इसपर भी मंथन किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष,विधानसभा प्रभारियों व जिला प्रभारियों से जिम्मेदारियों को वह बेहतर तरीके से निर्वहन करने की अपेक्षा की गई।
कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने अपने प्रभार क्षेत्र के बारे में शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया। बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए कारगर कदम उठाए जाने पर मंथन किया गया। एकजुटता व फ्रंटल संगठनों को और सक्रिय करने पर जोर दिया गया।
सभी सदस्यों को आगामी रणनीति से भी अवगत कराया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश, मनीष खंडूरी, सूर्यकांत धस्माना, शगरिमा दसौनी,सुमित हृदयेश,प्रदीप तिवारी,जयेंद्र रमोला,केसर सिंह नेगी,संजय किरौला शामिल थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245