अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। दहेज के लिए पुत्रवधु की हत्या की आरोपी कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम भगत को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलम्बित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 आरपी रतूड़ी ने बताया कि पूनम भगत पर लगे आरोपों तथा पुलिस की कार्रवाई के परिपेक्ष में पार्टी नेतृत्व ने तत्काल प्रभाव से भगत को पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया है।
हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मेहतान निवासी पूनम भगत के बेटे शुभम भगत की पत्नी याशिका की 24 फरवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुरालियों का कहना था कि याशिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। जबकि, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते याशिका के पति शुभम भगत और सास पूनम भगत समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस शभुम भगत को गिरफ्तार कर चुकी हैं अन्य सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245