किसान नेता राकेश टिकैत को दिया समर्थन
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड महिला कांग्रेस ने गाजीपुर बॉर्डर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और किसान आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया।
शुक्रवार को उत्तराखंड कांग्रेस की नेत्रियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर किसान आंदोलन का समर्थन किया।कांग्रेस नेत्रियों ने किसान नेता राकेश टिकैत से भी मुलाकात की और आंदोलन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।
आंदोलन को संबोधित करते हुए सरोजिनी कैंतुराने कहा कि जो लोग धान की कीमत नही चुका सकते वो किसान की कीमत क्या जाने?कैंतुरा ने कहा आज इस ऐतिहासिक आंदोलन में पहुंच कर बहुत अभिभूत हूँ।
दसौनी ने कहा कि किसानों ने दिल्ली दरबार की चूलें हिला दी और देश को एक नई राह दिखा दी।गरिमा ने किसानों के समर्पण,प्रतिबद्धता और दृढ़ निश्चय की प्रशंसा करते हुए कहा कि सत्ता के इशारे पर कभी आंदोलन क्षेत्र की बिजली काटी जा रही है कभी पानी व कभी इंटरनेट सेवा बाधित की जा रही है। इससे यह साफ हो गया कि केंद्र सरकार इस आंदोलन से घबरा गई है। गरिमा ने कहा कि हिंदुस्तान अकेला ऐसा देश है जहां न सिर्फ अन्नपूर्णा माँ की पूजा होती है बल्कि अन्न दाता की भी पूजा की जाती है।
किसान आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने वालों में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजिनी कैंतुरा,महामंत्री गोदावरी थापली,प्रदेश प्रवक्ता एवं एआईसीसी सदस्य गरिमा मेहरा दसौनी, प्रदेश सचिव शांति रावत व परिणित बडोनी मुख्य रूप से शामिल रही।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245