देहरादून की लोक अदालत में दो हजार से अधिक मुकदमे हुए हल

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। जिला देहरादून के विभिन्न न्यायालयों में लगी लोक अदालत में कुल 2044 मुकदमो का निस्तारण किया गया तथा 118943954/- रू० धनराशि पर समझौता हुआ।

शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में देहरादून, बाह्य न्यायालय ऋषिकेश, विकासनगर एवं डोईवाला के न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्लेम, सिविल मामले, पारिवारिक मामलें, चैक बाउन्स से सम्बंधित मामलें व अन्य शमनीय प्रकृति के अपराधिक मामलें इस लोक अदालत में लगाये गये थे। लोक अदालत में संदर्भित मामलों के निस्तारण हेतु 14 पीठों का गठन किया गया था।

लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर के मामले निस्तारित किये गये। उक्त लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर के 18,732 मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया गया तथा रू० 31999944/- रू० राशि के सम्बंध में समझौते किये गये।

More than two thousand cases solved in Lok Adalat of Dehradun

जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा अवगत कराया कि लोक अदालतें सरल व त्वरित न्याय प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है, लोक अदालत में पक्षकार आपसी समझौते के आधार पर मामले का निस्तारण करा सकते हैं। ऐसे आदेश अंतिम होते हैं तथा पक्षकारों को उनके द्वारा दिया गया न्यायशुल्क भी वापस कर दिया जाता है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *