उत्तराखण्ड *एसटीएफ उत्तराखंड की राज्य गठन उपरांत गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही*
एक सौ त्रिपन करोड़ की चल अचल सम्पत्ति की कुर्की के आदेश हुए जारी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून।उत्तर प्रदेश(उत्तराखंड)गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रिया कलाप अधिनियम 1986 का प्रयोग करते हुए एस. टी.एफ. उत्तराखंड ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 29 लाख(1532932822) की अचल व चल संपत्ति कुर्क कर ली। कुर्क की गयी सम्पत्ति में लक्सरी वाहन , बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर आदि को जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के विधिवत आदेश से कुर्क कर दी।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आदेश में संबंधित तहसीलदार हरिद्वार,दादरी,बड़ौत, लोनी व पूर्वी दिल्ली को प्रशासक किया गया नियुक्त
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स की विभिन्न टीम कुर्क वाहनों और आदेश की तामील को उत्तर प्रदेश,दिल्ली रवाना की गई
गैंग के अन्य सदस्य एस. टी. एफ.उत्तराखंड के रडार पर हैं। शीघ्र ही पूरे गैंग पर शिकंजा कसे जाने की उम्मीद है।
Pls clik
कार्बेट के निदेशक से जवाब मांग पूर्व मंत्री हरक पर बढ़ाया दबाव
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245