किसान नेता राकेश टिकैत ने अंकिता के गांव में परिजनों को दी सांत्वना

कठुआ बलात्कार कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने वाली वकील दीपिका सिंह राजावत व गणेश गोदियाल भी पहुंचे अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट

अविकल उत्तराखंड

डोभ श्रीकोट, श्रीनगर। किसान नेता राकेश टिकैत, विस स्पीकर ऋतु खंडूडी, गणेश गोदियाल, वकील दीपिका सिंह राजावत आज अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले। राकेश टिकैत बुधवार की दोपहर लगभग 12.30 अंकिता के गांव पहुंचे।

टिकैट ने परिजनों को सांत्वना देते हुए अंकिता के हत्यारों को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे इस न्याय की लड़ाई में अंकिता के परिजनों की हरसम्भव मदद करेंगे। टिकैत करीब 1 घण्टे अंकिता के गांव में रहे। उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाने की कोशिश सफल नहीं होने देंगे । Ankita bhandari murder case

इसके अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल व कठुआ बलात्कार मामले में पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत भी अंकिता के गांव में परिजनों से मिले। kisan leader Rakesh tikait

उत्तराखंड सरकार अंकिता के परिजनों को न्याय दिलवाएगी। घटना से सभी बहुत दुखी हैं- विस अध्यक्ष ऋतु खंडूडी

गौरतलब है कि कांग्रेस ने कठुआ बलात्कार कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने वाली अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत को उत्तराखंड में भाजपा नेता पुत्र द्वारा की गई बेटी अंकिता हत्या के आरोपियों को सजा दिलाने एवं सम्बंधित मामले पर तमाम बारीकियों की जांच हेतु उत्तराखंड भेजा है।

वकील दीपिका सिंह राजावत

जाँच के सिलसिले में अंकिता के गांव डोभ श्रीकोट पहुंची दीपिका सिंह राजावत ने कहा कि इस मामले के साक्ष्य मिटाए जा रहे हैं। वे इस मामले में कहा कि कांग्रेस पार्टी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

अंकिता हत्याकांड में भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र पुलकित आर्य समेत तीन लोग जेल में बंद है। SIT तीन दिन के रिमांड पर आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। उस मामले में पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में तोड़फोड़ का मसला भी गरमाया हुआ है। इस मामले में यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप से राजनीति गरमाई हुई है।

गौरतलब है कि अंकिता के कमरे में भी जेसीबी चलाने से सबूत नष्ट होने की बात सामने आ रही है। इस बीच, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में भी अंकिता हत्याकांड को मुख्य मुद्दा बनाये हुए है। हाल ही में 2 अक्टूबर को इसी मुद्दे की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदेश बन्द हो चुका है।

अंकिता के गांव में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आना जारी है। कुछ दिन पूर्व भी सीएम धामी ने डोभ श्रीकोट जाकर अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दी।

Pls clik

दर्दनाक -उत्तरकाशी व पौड़ी में बचाव कार्य जारी, देखें वीडियो

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *