रिसॉर्ट पर बुलडोजर एक्शन पर डीएम ने एसडीएम को सौंपी जांच, अंकिता के पिता समेत राजनीतिक दल बोले, सबूत नष्ट किये गए। पुलिस ने कहा सबूत पहले ही सुरक्षित रख लिए थे
अविकल उत्तराखंड
ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के वंन्तरा रिसॉर्ट में 23/24 सितम्बर की रात हुए ताबड़तोड़ बुलडोजर एक्शन पर डीएम विजय जोगदंडे के बयान के बात कहानी में नया मोड़ आ गया है। हालांकि, उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक ट्वीट में साफ लिखा गया है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।ankita murder case-evidence destroyed
जबकि डीएम का इस आशय का बयान छपा है कि उन्होंने रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का कोई आदेश नहीं दिया था। डीएम ने इस मामले की जांच यमकेश्वर के एसडीएम को सौंपी है। डीएम के जांच सम्बन्धी बयान के बाद यह सबूत नष्ट होने का मुद्दा बहस का नया केंद्र बिंदु बनता जा रहा है।
दूसरी ओर,यमकेश्वर से भाजपा विधायक रेणु बिष्ट का कहना है कि उन्होंने सीएम को पूरे मामले से अवगत कराया और उनसे रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने का अनुरोध किया था। इससे अपराधियों को सबक मिलता। bulldozer action against accused resort
गौरतलब है कि पुलकित आर्य समेत तीन की गिरफ्तारी के बाद 23/24 की रात रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला। इस दौरान यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट की मौके पर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनी। भाजपा नेताओं ने बुलडोजर की कार्रवाई के वीडियो व चित्रों को मीडिया तक पहुंचाने में कोई देरी नहीं की।
लेकिन अब सील किये गए अंकिता के कमरे पर भी बुलडोजर चलने से कई सबूत नष्ट होने की बात भी सामने आ रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा का आरोप है कि भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य को बचाने के लिए रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया।
मेहरा का कहना है कि चूंकि, अभी जांच जारी है लिहाजा सील किये गए रिसॉर्ट में बुलडोजर चला कर तथ्य मिटाने की कोशिश की गई है। जांच टीम को मौका मुआयना करने कई बार रिसॉर्ट में जाना पड़ सकता है। अंकिता जिस कमरे में रहती थी वहां फिलहाल मलबा पड़ा हुआ है। अंकिता का बैग और कपड़े बिखरे पड़े हैं…
अंकिता हत्याकांड से गुस्सायी जनता ने 24 सितम्बर को एम्स ऋषिकेश पहुंची यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट का खुला विरोध कर उनकी कार का शीशा भी तोड़ दिया। पुलिस ने बमुश्किल विधायक रेणु बिष्ट को भीड़ से निकाला। इस पूरे मामले में विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका पर भी महिलाओं ने कई सवाल उठाए।
महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी जनता के कोप का भाजन बनी। आकोशित महिलाओं ने अपनी जनप्रतिनिधियों पर वंन्तरा रिसॉर्ट में अक्सर आवाजाही पर भी टिप्पणियां कर नाराजगी जताई। पोस्टमार्टम के दौरान ऋषिकेश विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल के खिलाफ भी नारेबाजी हुई।
इधर, भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर डीएम पौड़ी की अनभिज्ञता के बाद सोशल मीडिया,राजनीतिक, प्रशासनिक व सामाजिक हलकों में उमड़े तूफान को देखते हुए एएसपी शेखर सुयाल का कहना है कि बुलडोजर चलने से पूर्व ही अंकिता के कमरे की वीडियोग्राफी की जा चुकी थी। और फोरेंसिक एक्सपर्ट भी साक्ष्य एकत्रित कर लिए थे। इन सबूतों के आधार पर आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
जबकि अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी का कहना है कि कमरे में तोड़फोड़ नहीं होनी चाहिए थी, इससे सबूत नष्ट हुए हैं।
बावजूद इसके आरोपी के रिसॉर्ट पर कार्रवाई को लेकर जहां एक तबका खुशी जाहिर कर रहा है वहीं दूसरी ओर अंकिता का कमरा टूटने व अन्य जगह हुई तोड़फोड़ से सबूत नष्ट होने का मसला भी गहराता जा रहा है।
Pls clik
Postmortem report- अंकिता भंडारी के शरीर पर मिले चोट के निशान
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245