भू माफिया यशपाल व तीन अफसरों के सम्बन्धों की हाई लेवल जांच हो-कांग्रेस

दो वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी की भूमाफिया से साठ गांठ के आरोपों की की उच्च स्तरीय जांच की मांगः- करन माहरा

गैंगस्टर यशपाल तोमर की कई नेताओं से है मिलीभगत। एक बड़े नेता के परिजनों की कम्पनी का यशपाल तोमर से बताया जारहा सम्बन्ध

अविकल उत्तराखंड

देहरादून।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकार के संरक्षण में फलफूल रहे भू माफिया तंत्र की अफसरसाही से मिलीभगत पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हरिद्वार मे तैनात रहे दो आईएएस और एक आईपीएस अधिकारियों पर भूमाफिया से साठ गांठ कर दलितों की जमीन हडपने के आरोप गम्भीर है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा भूमाफिया तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई होनी चाहिए।


करन माहरा ने कहा कि जिन अधिकारियों के परिजनों पर आरोप लग रहे हैं वे तीनों अधिकारी समय-समय पर हरिद्वार जिले में डीएम और कप्तान के रूप में तैनात रहे हैं, जिन्होंने अपने परिजनों-रिश्तेदारों के नाम भूमाफिया यशपाल तोमर से साँठ-गाँठ कर जमीनों की भारी खरीद-फरोख्त की है। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के सगे-संबंधियों पर जमीन खरीद फरोख्त में फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज हुआ है। ग्रेटर नोएडा पुलिस द्वारा शनिवार को दर्ज किये गये मुकदमे में मुख्य आरोपी गैंगस्टर यशपाल तोमर को बनाया गया है जिसके खिलाफ उत्तराखंड में भी जमीनों के जबरन खरीद और फर्जीवाड़े के कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उत्तराखण्ड सरकार के संरक्षण में रहे इन अधिकारियों में से एक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव के रूप में तैनात है। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें के आरोपियों में एक आईएएस अफसर का ससुर, एक आईएएस के पिता और आईपीएस की मां नामजद है।


करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार में दबा कुचला और कमजोर वर्ग आज पीडित एवं असहाय महसूस कर रहा है। हरिद्वार में अनुसूचित जाति की जमीनों की अवैध खरीद से जुड़े इस मामले में गैंगस्टर यशपाल तोमर सहित सभी आरोपियों पर कडी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन तीनों नौकरशाहों के परिजनों के खिलाफ ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है वह अलग-अलग समय में हरिद्वार में बतौर डीएम और एसएसपी तैनात रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा में भी सरकारी भूमि के पट्टों को औने पौने दाम पर नौकरशाहों के परिवारजनों को बेचा गया।


करन माहरा ने आरोप लगाया कि अरबपति भू-माफिया और गैंगस्टर यशपाल तोमर की जमीनों पर कब्जे के जरिए खड़ा हुआ अकूत संपत्ति का साम्राज्य पश्चिमी यूपी से लेकर उत्तराखंड तक फैला हुआ है जिसकी जांच होनी चाहिए। करन माहरा ने उत्तराखण्ड सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा जितने भी भू माफिया और नौकरशाह इस खेल में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

 Pls clik

गैंगेस्टर यशपाल तोमर के “गैंग” में उत्तराखंड के अधिकारी भी शामिल !

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *