हजारों किमी दूर बैठे साइबर ठग रहे उत्त्तराखण्ड को

मध्य प्रदेश/उडीसा/असम /पंजाब व राजस्थान से काल कर बेवकूफ बनाने में सफल साइबर ठग

साइबर ठगों ने उड़ाये 99 हजार, पुलिस ने लौटाये 40 हजार

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून जनपद के राजपुर रोड निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी  कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोन कर स्वंय को इलाहाबाद बैक से बताते हुए कहा कि आपका बैक खाता बन्द होने वाला है , इसके लिये आपसे सम्बन्धित कुछ सूचनायें चाहिए ।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा उसकी इस बात पर विश्वास करते हुये अपने खाते एंव एटीएम से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करा दी गयी जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके खाते से रुपये 99,998/- ऑनलाईन धोखाधडी कर निकाल लिये गये  उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 निर्मल भट्ट व कानि पवन कुमार द्वारा की गयी व प्रकरण में कानि पवन कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के 40000/- रुपये वापस करते हुये प्राथमिक राहत दी गयी । शिकायतकर्ता से बैक से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता के खाते से धनराशि मोबाइल फोन के माध्यम से Fincare Small Bank,Federal Bank, पंजाब नेशनल बैक के खातो में जानी पायी गयी । सम्बन्धित बैक शाखाओ से खाताधारक का विवरण प्राप्त किया गया अज्ञात मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर पंजाब राज्य का होना पाया गया ।  प्रकरण में अभियोग पंजीकरण किया गया है । 

लुटे 12 हजार वापस दिलाये

देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी  कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फोन कर स्वंय रिश्तेदार होना बताया व शिकायतकर्ता के मना करने पर उनके घर पर फोन कर उनके पुत्र को बताया गया कि आपके पिता से पैसो लेन-देन के सम्बन्ध में बात हुयी है तथा तुम्हारे पिता ने पैसा देने के लिये कहा है । जिस पर शिकायतकर्ता के पुत्र द्वारा विश्ववास करते हुये अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये गये गूगल पे नम्बर पर 12000/- रुपये भेज दिये गये ।

त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता के 12000/- रुपये वापस करते हुये प्राथमिक राहत दी गयी । अज्ञात मोबाइल धारक की जानकारी की गयी तो उक्त नम्बर मध्य प्रदेश/उडीसा/असम राज्य का होना पाया गया । 

एक्टिवा का झांसा दे 28 हजार ठगे

सहस्त्रधारा रोड देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा थाना साईबर क्राईम पर शिकायत दर्ज करायी गयी  कि उसके द्वारा ओएक्स शॉपिग एप्प पर एक एक्टिवा गाडी खरीदने हेतु विज्ञापन देखा व उस विज्ञापन पर अंकित मोबाइल नम्बर वाले व्यक्ति से सम्पर्क किया गया तो उसके द्वारा स्वंय को गाडी का मालिक बताते हुये गाडी बेचने की बात कही गयी व मोबाइल नम्बर पर गाडी की आरसी व अन्य कागजात भेजे गये । जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा उस पर विश्वास कर लिया गया , तब उक्त व्यक्ति द्वारा शिकायतकर्ता को बताया की एक्टिवा जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर है तुम वहां पर आकर ले लो । शिकायत जैसे ही जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट पहुंचा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे झासे में लेकर उससे गाडी देने के नाम पर रुपये 28000/- की धनराशि धोखाधडी से फोन पे के माध्यम से प्राप्त कर ली गयी उक्त प्रार्थना पत्र की जांच उ0नि0 कुलदीप टम्टा द्वारा की गयी । उक्त अज्ञात व्यक्ति के फोन पे नम्बर की जानकारी की गयी तो  मोबाइल नम्बर मध्य राजस्थान राज्य का होना पाया गया ।  प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा जा रहा है ।



Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *