डीजीपी ने थाना बाजपुर रात्रि प्रभारी व सोशल मीडिया टीम को किया सस्पेंड

नशे में धुत्त सिपाही ने पैसा मांगने पर पान वाले को कार से कुचल दिया था जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत होने से लोग आग बबूला हो उठे थे

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 30 दिसम्बर की रात्रि ऊधमसिंहनगर के थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत की दुखद घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से न लेने, आमजन से समन्वय स्थापित न कर शान्ति/कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न होने एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही पोस्टों के सम्बन्ध में समय से कार्यवाही न करने के लिए ऊधमसिंहनगर के समस्त सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल के प्रभारी एवं थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है।

Uttarakhand police

अशोक कुमार ने कहा कि बाजपुर में जो हुआ वह बहुत ही दुखद था। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गौरतलब है कि बाजपुर पुलिस के नशे में धुत्त सिपाही ने पान की दुकान चलाने वाले दुकानदार गौरव रुहेला के पैसे मांगने पर कार चढ़ाकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। पान के खोखे को भी तोड़ दिया था। इलाज के दौरान गौरव की मौत हो गयी। इसके बाद उठे बवाल के बाद बाजपुर में कानून व्यवस्था बिगड़ गयी। एसएसपी व अन्य अधिकारियों को मौके पर स्थिति संभालनी पड़ी ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *