मैं. दून इंफ्रास्ट्रक्चर ने 5 करोड़ GST टैक्स की चोरी की
अविकल उत्तराखंड
देहरादून । राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की देहरादून इकाई ने सिविल संविदा कार्य करने वाली एक फर्म पर छापा मारकर करीब साढ़े पांच करोड़ रूपए का कम जीएसटी अदा किए जाने का मामला उजागर किया है. विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा सरकारी विभागों से ठेकेदारों को किए जा रहे भुगतानों की सूचनाओं के सत्यापन के क्रम में पाया कि देहरादून स्थित मैं0 दून इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म अपने वास्तविक कर दायित्व की अपेक्षा कम कर जमा करा रही है.
फर्म को गत करीब पांच वर्षों में सरकारी विभागों से प्राप्त भुगतानों और उनपर देय जीएसटी तथा वास्तविक रूप से अदा किए गए जीएसटी में पाई गयी विसंगतियों के आधार पर यह पाया कि फर्म वास्तव में उचित कर अदा नहीं कर रही है. इसके बाद ज्वाइंट कमिश्नर, विशेष अनुसंधान शाखा के द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर व्यापारी फर्म पर कार्यवाही गयी.
जांच के समय फर्म द्वारा कम कर अदा किए जाना स्वीकार करते हुए करीब एक करोड़ बासठ लाख का जीएसटी जमा किया. शेष कम जमा किए गए कर के सम्बन्ध में जांच जारी है. जांच दल में उपायुक्त विशेष अनुसंधान शाखा यशपाल सिंह, सहायक आयुक्त जयदीप सिंह रावत व निरीक्षक श्रीमती संगीता बिजल्वाण शामिल थे।
उपायुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि जीएसटी लागू होते समय ठेकेदारों के टीडीएस काटने की व्यवस्था नहीं थी और यह व्यवस्था अक्तूबर 2018 से लागू हुई है. इसका लाभ उठाते हुए अनेक ठेकेदारों ने शुरुआतिम करीब 15 माह तक सरकारी विभागों से मिलने वाली अपनी प्राप्तियों को प्रदर्शित न करते हुए जीएसटी जमा नहीं किया है. इसकी जांच चल रही है और भविष्य में और मामले उजागर किए जाएंगे. इसके अलावा अनेक मामलों में व्यापारियों ने ऐसे टैक्स का आईटीसी के रूप में लिया है जो उन्हें नहीं मिलना है. इसकी भी जांच की जा रही है.
Pls clik
संरक्षित वन में एक किमी ईको सेंसिटिव जोन बनाया जाय- सुप्रीम कोर्ट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245