चालीस लाख की स्मैक के साथ दून निवासी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

लॉकडौन में रेस्टॉरेंट व कॉफी हाउस में घाटा होने पर नशे के कारोबार में कूद गया 23 वर्षीय शिवम गुप्ता

 एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा 100 ग्राम स्मैक ( अन्तराष्ट्रीय कीमत रुपये 40 लाख) के साथ रविवार को किया गिरफ्तार

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून।
     नशे की अवैध तस्करी के विरू़द्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को शिवम गुप्ता को थाना डोईवाला के  अंतर्गत हर्रावाला क्षेत्र से सफेद कलर की होन्डा सिटी कार  में मय 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 40 लाख रुपए के करीब है। एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की पहल पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Drugs peddler in dehradun

पुलिस को  गोपनीय सूचना मिली कि शिवम गुप्ता उपरोक्त वर्तमान समय में थाना डोईवाला क्षेत्र में स्मैक बेच रहा है। संकलित सूचना के आधार पर,संयुक्त टीम( स्पेशल टास्क फोर्स की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स व थाना डोईवाला पुलिस) द्वारा आज शाम अभियुक्त शिवम गुप्ता को सफेद कलर की होन्डा सिटी कार नम्बर UA07S7736 मय 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का विवरण-
1) शिवम गुप्ता पुत्र सुदामा गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी 217 इन्द्रा नगर थाना बसन्त विहार।
 पूछताछ –
अभियुक्त  द्वारा बताया गया कि वह पहले एप्पल रेस्टोरेन्ट तथा दून काफी हाउस का स्वामी था । उसका उपरोक्त रेस्टोरेन्ट का व्यवसाय ठीक चल रहा था लेकिन लाक डाउन के चलते वह आर्थिक तंगी का शिकार हो गया जिस कारण उसने नशे की दुनिया में कदम रख मादक पदार्थ बेचने लग गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर तथा उससे बरामद कार को सीज कर अन्य जानकारी एकत्रित की जा रही है।
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम
एडीटीएफ एसटीएफ की टीम-   
1) उप निरीक्षक विकास रावत           
2) उप निरीक्षक अनिल चौहान
3) हे0का0 ( प्रो0) बाबू खान
4) हे0का0 (प्रो0)चिरनजीत सिंह
5) कांस्टेबल प्रदीप जुयाल
6) कांस्टेबल जय सिंह
थाना डोईवाला की टीम
1) उप निरीक्षक राकेश पंवार
2) कॉन्स्टेबल राकेश चन्द्र   

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *