अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कुमायूँ की तराई में एक करोड़ कीमत के हाथीदांत व तस्करों के पकड़ में आने के बाद वन मंत्री हरक सिंह ने फ़ॉरेस्ट गार्ड नवल किशोर को सस्पेंड कर दिया। फॉरेस्टर दुर्गादत्त मेलकानी को sdo किच्छा आफिस सम्बद्ध कर दिया जबकि RO भूपाल सिंह को हल्द्वानी SDO आफिस टच किया।
मृत हाथी एवं हाथी दांत की तस्करी के मामले मे वन मंत्री जी ने दिए कड़े निर्देश एवं अधिकारियों को फटकार लगाई।
गौरतलब है कि बुधवार को STF ने तराई में हाथी दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ़्तार।किया था। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया था।
क्या था पूरा मामला, plss क्लिक
एक करोड़ के हाथी दांत समेत 4 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245