• टिहरी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भुल्लर ने प्रेस कांफ्रेंस में किया घटना घटना का खुलासा
• वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दिया गया 2500/-रु0 का इनाम
• कई सालों से चल रहा था गबन का गोरख धन्धा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। नरेंद्रनगर कोषागार में करोड़ो रुपये के गबन में मामले में पांच अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने एक प्रेस वार्ता में दी।
गौरतलब है कि 6 जनवरी को कोषागार अधिकारी के माध्यम से थाना नरेन्द्रनगर में गबन का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
मुकदमे में आरोप लगाया गया कि नरेन्द्रनगर कोषागार में कार्यरत कोषाधिकारी जगदीश चन्द्र, लेखाकार विनय कुमार चौधरी तथा पीआरडी सोहबत सिंह पडियार के द्वारा विगत कुछ वर्षों से कोषागार के ई-कोष पोर्टल पर लॉगिन कर पेशनर्श के डाटा में छेड़छाड़ कूटरचना कर पेशनर के बैंक खातों के स्थान पर स्वयं अपने तथा अपने परिचितों के बैंक खातों में फर्जी तरीके से पेंशन/ एरियर का भुगतान कर सरकारी धन का गबन किया है। थाना नरेन्द्रनगर पर संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया प्रथम दृष्टया 2,48,46,829 गया है। (दो करोड़ अड़तालीस लाख, छियालीस हजार आठ सौ उनतीस रुपये) का गबन पाया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्रनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम ज्यादातर उन पेंशन फाइलों को छांटते है जिनकी मृत्यु हो चुकी है फिर हम ई-पोर्टल में उनके GRD न० पर उन्हें जीवित दर्शा कर उनके खाता व नाम को कूटरचित कर अपना खातानंबर व नाम आदि डालते थे तथा रुपया अपने खाते में ले लेते थे। इसके अलावा अभिगण के जिन परिचितो(सह अभि0) के खातों में पैसा डालते थे उन्हें कमीशन के रुप मैं कुछ पैसा देकर बाकी वापस ले लेते थे। इस प्रकार एक षडयन्त्र के तहत धोखाधड़ी करने की नीयत से कूटरचना एंव फर्जीवाड़ा कर स्वयं के लिये अनैतिक लाभ अर्जित करते थे।
गबन के आरोपी गिरफ्तार अभियुक्त
1- जगदीश चन्द्र (कोषाधिकारी कोषागार नरेन्द्रनगर) – गबन धनराशि 513542
2- विनय कुमार चौधरी (एकाउन्टेन्ट कोषागार नरेन्द्रनगर गबन धनराशि-1,19,68,579 रु०
3. सोहबत सिंह (PRD कोषागार नरेन्द्रनगर)- गबन धनराशि-23,46,748 रुपये
4. कल्पेश भट्ट (हाल पशुपालन विभाग क्लर्क नरेन्द्रनगर) गबन धनराशि 26,54,302
5- 5. रणजीत कुमार , गबन धनराशि 1, 39,325 रु०
पुलिस टीम
1. SHO प्रदीप पन्त
2.SSI शमशेर अली
3. है०कानि०प्रो० शान्ति प्रसाद डिमरी
4. कानि0110 ना0पु0 सुभाष रयाल
5. कानि0174 ना०पु० सचिन रावत 6. कानि0146 ना०पु० बिरेन्द्र सिंह नेगी
7. कानि0188 ना0पु0 प्रदीप खण्डूरी 8. कानि0 चालक तेजवीर सिंह
Pls clik- नैनीताल जिले में भी पेंशन घोटाला
नरेंद्रनगर के बाद नैनीताल में भी पेंशन घोटाला, मामला दर्ज
ट्रांसफर चालू आहे- अल्मोड़ा- बागेश्वर से रामनगर में उतारे शिक्षक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245